AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम मुद्रा योजना से 50,000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं आप!
योजना और सब्सिडीABP News
पीएम मुद्रा योजना से 50,000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं आप!
👉प्रधान मंत्री मुद्रा योजना : अगर आप अपना कारोबार आगे बढ़ाना चाहते हैं और पैसे की कमी रास्ते की अड़चन है, तो ये सरकारी योजना आपके काम आ सकती है. इस आसान सी लोन स्कीम का फायदा उठाकर आप भी बढ़ाएं अपना कारोबार. 👉प्रधान मंत्री मुद्रा योजना : - देश के हर हाथ को काम मिले इसके लिए केंद्र सरकार नौकरी देने से ज्यादा स्वरोजगार पर जोर दे रही है. नौकरी में पूरा जीवन खपाने के बजाय लोग अपना कारोबार करें और दूसरे लोगों को भी रोजगार देने वाले बने इसके लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. इनका मकसद रोजगार संबंधी ट्रेनिंग, प्रोत्साहन देना, बाजार उपलब्ध कराना और रोजगार खड़ा करने के लिए आर्थिक मदद करना शामिल है. 👉पीएम मुद्रा योजना यानि पीएमएमवाई में छोटे से लेकर बड़े रोजगार तक के लिए कर्ज दिया जाता है. रोजगार की स्थिति को देखकर इस योजना को तीन श्रेणियों में बांटा गया है- पीएम मुद्रा शिशु योजना , पीएम मुद्रा किशोर योजना और पीएम मुद्रा तरुण योजना. आंकड़े बताते हैं कि पीएम मुद्रा योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 1,23,425.40 करोड़ रुपये तक के कर्ज दिए जा चुके हैं. 👉2015 से चल रही है योजना - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना यानि पीएमएमवाई 8 अप्रैल, 2015 को शुरू हुई थी. यह योजना गैर-कार्पोरेट, गैर-कृषि लघु / लघु उद्यमों को 10 लाख रुपए तक का कर्ज उपलब्ध कराने के शुरू की गई है. इन योजनाओं के जरिए लोगों को 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन आसानी और बहुत ही किफायती ब्याज दरों दिए जाने की व्यवस्था की गई. 👉पीएम मुद्रा शिशु योजना में 50 हजार रुपये तक का कर्ज, पीएम मुद्रा किशोर योजना में 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का और पीएम मुद्रा तरुण योजना में 5 से 10 लाख रुपये तक कर्ज मिलता है. आंकड़ों को मुताबिक पीएम मुद्रा योजना के तहत वर्ष 2021-22 में अब तक 1.23 लाख करोड़ रुपये तक के लोन दिए जा चुके हैं. *इस योजना के बारे में ज्यादा जानकारी आपको मुद्रा योजना की वेबसाइट www.mudra.org.in से मिल सकती है. आपके नजदीकी बैंक से भी इस बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है. 👉पीएम शिशु मुद्रा लोन- शिशु मुद्रा लोन योजना के तहत व्यक्ति को दुकान खोलने, रेहड़ी-पटरी पर कारोबार करने जैसे छोटे काम के लिए 50,000 रुपये तक का कर्ज दिए जाने की व्यवस्था की गई है. इसमें छोटे निर्माता, आर्टिजन, फल-सब्जी विक्रेता, दुकानदार, कृषि व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति आदि लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 👉यहां से लें ज्यादा जानकारी - लोन के बारे में ज्यादा जानकारी www.udyamimitra.in से आसानी से हासिल हो जाएगी. यह लोन एक साल के लिए दिया जाता है और अगर आप इस लोन को समय पर चुकाते रहते हैं तो इस पर लगने वाली ब्याज दरों में छूट भी दी जाती है. 👉पीएम शिशु मुद्रा लोन योजना में लोन के लिए आवेदन करने के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं है. न ही कोई फाइलिंग चार्ज नहीं देना होता. हां एक बात जरूर ध्यान रखिए इसकी ब्याज दरें अलग-अलग बैंकों में अलग हो सकती हैं. यह बैंकों पर निर्भर करता है. फिर भी इस योजना के तहत 9 से 12 फीसदी सालाना की ब्याज दर हैं. स्रोत:- ABP News 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
43
9
अन्य लेख