कृषि वार्ताAgrostar
पीएम कृषि सिंचाई योजना किसानों को मिलेगी 90% सब्सिडी!
👉प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक पर ड्रॉप मोर क्रॉप कार्यक्रम में ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई के प्रोत्साहन हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2026-27 पांच वर्ष तक के लिए अतिरिक्त राज्य सहायता (टॉप-अप) अनुमन्य किए जाने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति को अधिक से अधिक किसान अपनाए इसके लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे अब राज्य के किसानों को इन सिंचाई यंत्रों पर अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।
किन कृषि सिंचाई यंत्रों पर दी जा रही है सब्सिडी:-
👉प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना तहत किसानों को सिंचाई के विभिन्न संसाधनों पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक पर ड्रॉप मोर क्रॉप के तहत किसानों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्रों की खरीद पर किसानों को अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। यूपी में इस समय किसानों को ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र और रेनगन पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
👉कृषि सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए कहां करें आवेदन:-
◾राज्य के किसान योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे।
◾राज्य के किसानों को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई का लाभ प्राप्त करने हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के पोर्टल https://www.uphorticulture.gov.in/ पर पंजीकरण कराना होगा।
◾कृषि सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ पहले आओ- पहले पाओ के सिद्धांत पर किया जाएगा।
◾पीएम कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के तहत मिलने वाली अनुदान की धनराशि संतोषजनक कार्य के सत्यापन के बाद डी.बी.टी. के माध्यम से लाभार्थी के आधार सीडेड बैंक खाते में जमा की जाएगी।
◾वहीं बैंक ऋण की स्थिति में लाभार्थी के आधार सीडेड ऋण खाते में अंतरित की जाएगी।
👉कृषि सिंचाई यंत्र योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता:-
कृषि सिंचाई यंत्र योजना के तहत सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-
◾आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
◾खेत की जमाबंदी की नकल
◾जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति/जनजाति के संदर्भ में)
◾बैंक खाता विवरण हेतु बैंक पासबुक की कॉपी
◾आवेदन पत्र
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!