कृषि वार्ताkrishi jagran
पीएम किसान स्टेटस चेक करने पर दिखा सकता है FTO या RTF!
👉🏻पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की दसवीं क़िस्त ने किसानों को बड़ा सताया है. आपको बता दें कि योजना की शुरुआत से लेकर अब तक पीएम किसानों के बैंक अकाउंट में 9 किस्तें ट्रांसफर हो चुकी हैं।
PM Kisan Beneficiary Status:-
👉🏻स्टेटस चेक करने पर यदि आपको FTO is Generated and Payment Confirmation is Pending का नोटिफिकेशन आ रहा है, तो आपको हम बताएंगे कि आखिर इसका क्या मतलब है और आगे आपको क्या करना है।
क्या है FTO?
👉🏻पूरी जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि FTO का फुल फॉर्म पीएम किसान योजना में Fund Transfer Order होता है. अगर आप ने भी पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojna New Installments Updates) के लिए अप्लाई किया है, तो आप भी अपना स्टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं. इस समय बहुत से ऐसे किसान हैं, जिनके बैंक अकाउंट स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending या फिर इसकी जगह पर Rft Signed by State Government दिखाई दे रहा है. इससे घबराने की बात नहीं है. हम आपको बताते हैं कि आखिर इसका मतलब क्या है।
👉🏻अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी लिस्ट में शामिल हैं, तो आपको बैंक स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending शो दिख सकता है. सरकार द्वारा लाभार्थी के द्वारा दी गई तमाम जानकारी की पुष्टि कर ली गई है और अब जल्द ही उसके खाते में योजना की अगली किस्त भेज दी जाएगी।
क्या है RFT?
👉🏻इसके साथ आपको स्टेट चेक करने पर Rft Signed by State भी लिखा दिखाई दे सकता है. अगर आपके सामने यह दिक्कत आ रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको बताते हैं कि आखिर इसका मतलब क्या होता है. RFT का मतलब होता है Request For Transfer. यानि लाभार्थी का डेटा जांच लिया गया है और आगे की प्रॉसेस के लिए रिक्वेस्ट ट्रांसफर की गई है।
घर बैठे चेक करें Beneficiary Status:-
👉🏻Payment Status जानने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
👉🏻Home Page पर जाकर Farmer Corner menu में Benificiary Status पर Click करें।
👉🏻अब एक नया page खुलेगा जहाँ आधार नंबर, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर का विकल्प दिखाई देगा।
👉🏻अब आप अपना विकल्प चयन कर अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर दर्ज कर Get Data पर क्लिक करें।
👉🏻Click करने पर आपके सामने अब तक खाते में भेजी गयी सभी किस्तों की जानकारी आ जाएगी।
स्रोत:- Krishi Jagran,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!