AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम किसान योजना में 6,000 रुपये की जगह पर दिए जाएं 15,000 रुपये!
कृषि वार्ताAgrostar
पीएम किसान योजना में 6,000 रुपये की जगह पर दिए जाएं 15,000 रुपये!
स्वामी नाथन रिसर्च फ़ाउंडेशन ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि को बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिवर्ष कर देने का सुझाव दिया। इस योजना के तहत ज्यादा आय वालों को छोड़ सभी किसानों को दो – दो हजार की तीन बराबर किस्तों में प्रति वर्ष कुल 6,000 रुपये की मदद सीधे उनके खातों में दी जाती है। अब प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामी नाथन की अगुवाई वाले स्वामी नाथन फ़ाउंडेशन की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि मौजूदा समय में पीएम किसान योजना का पैसा ‘‘मौजूदा नुकसान की भरपाई करने और अगली फसल की बुवाई की जरूरत के लिहाज से अपर्याप्त है।’’_x000D_ _x000D_ इसके अलावा कहा गया है कि कृषि और बागवानी विभाग को सब्जियों और फलों जैसे जल्द खराब होने की संभावना वाले कृषि उत्पादों का विपणन करने के लिए शीघ्रता से कदम उठाने चाहिए। जारी बयान में यह भी कहा गया है कि खेतिहर मज़दूरों को उनके गांवों में रोज़गार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल रहे हैं और उनके लिए सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जाने चाहिए।_x000D_ _x000D_ स्रोत:- Agrostar, 21 अप्रैल 2020 _x000D_ कृषि वार्ता में दी गई जानकारी उपयोगी लगे तो लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों को शेयर करें। _x000D_
1312
0
अन्य लेख