AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम किसान योजना में बदलाव, अब इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा पैसा!
कृषि वार्ताजी न्यूज़
पीएम किसान योजना में बदलाव, अब इस डॉक्यूमेंट के बिना नहीं मिलेगा पैसा!
पीएम किसान में हुआ बड़ा बदलाव:- 👉🏻केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना में बड़ा बदलाव किया है. अब तक किसान रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस, आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी पैसा आया या कब आया है आदि खुद चेक कर सकते थे. लेकिन, अब किसान ऐसा नहीं कर पाएंगे. अब तक कोई भी किसान पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर, मोबाइल या अकाउंट नंबर या अपनी किस्त का स्टेटस जान सकता था. लेकिन अब किसान अपने मोबाइल नबंर के जरिये ये स्टेटस नहीं देख सकेंगे. अब किसान सिर्फ अपने आधार और बैंक अकाउंट के जरिये ही स्टेटस चेक कर सकेंगे। आखिर क्यों हुआ बदलाव:- 👉🏻हालांकि, इससे किसानों पर असर जरूर पड़ेगा. पहले किसान मोबाइल नंबर से स्टेटस चेक करने में आसानी होती थी जिससे नुकसान भी हो रहे थे. दरअसल, बहुत से लोग किसी भी मोबाइल नबंर से स्टेटस चेक कर लेते थे और कई बार दूसरे लोग जानकारियां ले लेते थे. इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए सरकार ने ये बाद फैसला लिया है. इसके अलावा पहले ही इस योजना में केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दिया गया है। जानिए इसके प्रोसेस:- 1. आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में 'ईकेवाईसी' विकल्प पर क्लिक करें। 2. बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें। 3. आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं। 4. इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं। 5. दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा. इस पर क्लिक करें। अपनी किस्‍त का स्‍टेटस चेक करें:- 1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं। 2. अब राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें। 3. इसके बाद आप बेनेफिशियरी स्‍टेटस (Beneficiary Status) ऑप्शन पर क्लिक करें। 4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा। 5. यहां आप अपना आधार नंबर या बैंक अकाउंट डालें। 6. इसके बाद आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी। अब ये डॉक्यूमेंट्स देना अनिवार्य:- 👉🏻इस योजना के तहत अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा. इसके अलावा इसका पीडीएफ भी अपलोड करना होगा. अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता समाप्त हो गई है. अब डॉक्‍यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा. इससे पीएम किसान योजना में होने वाला फर्जीवाड़ा खत्म होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन पहले से आसान होगा। स्रोत:- Zee News, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
13
3
अन्य लेख