AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम-किसान योजना के लिए किसान खुद कर सकेंगे रिजस्ट्रेशन
कृषि वार्तादैनिक भास्कर
पीएम-किसान योजना के लिए किसान खुद कर सकेंगे रिजस्ट्रेशन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान योजना) से किसानों के लाभ के लिए केंद्र सरकार ने पीएम-किसान पोर्टल बना दिया है, जिस पर किसान अपने विस्तृत ब्यौरे के साथ खुद रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही किसान मिलने वाले भुगतान की भी जांच कर सकते हैं। कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि हम तीन चरणों पर कार्य कर रहे हैं। पहला चरण किसानों को पोर्टल पर खुद रजिस्ट्रेशन करने की इजाजत देना है। दूसरे चरण में किसानों को पोर्टल पर अपने आधार के जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसान आवश्यकता पड़ने पर नाम आदि में भी बदलाव कर सकते है। तीसरे चरण में किसानों को भुगतान हुआ है या नहीं यह जांचने की सुविधा दी जाएगी। अग्रवाल ने कहा, सरकार अब तक 6.55 लाख किसानों को एक से ज्यादा किस्त भेज चुकी है। इस पर 24 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट में पीएम-किसान योजना की घोषणा की थी। इसके तहत किसानों को एक साल में 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। यह राशि 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में मिलेगी। स्रोत – दैनिक भास्कर, 21 सितंबर 2019
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
366
0