AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम-किसान योजना की पहली किश्त 24 फरवरी को खाते में!
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
पीएम-किसान योजना की पहली किश्त 24 फरवरी को खाते में!
देशभर के लगभग एक करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की पहली किस्त 24 फरवरी को मिल जाएगी। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को यूपी के गोरखपुर में एक किसान रैली में इस योजना का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेंगे। उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि करीब एक करोड़ किसानों को पहली किस्त मिल जाएगी। दूसरी किस्त 1 अप्रैल से साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दूसरी किस्त 1 अप्रैल से डालने की योजना है। अधिकारी ने बताया कि राज्यों में किसानों के डाटा तैयार करने का काम जोर-शोर से चल रहा है, हालांकि उन्होंने माना कि कुछ राज्य 24 फरवरी तक पोर्टल पर डाटा उपलब्ध नहीं करा पायेंगे। लगभग, दर्जनभर राज्यों ने 95 फीसदी डाटा तैयार कर लिया है, जबकि 9 राज्यों ने 80 फीसदी किसानों का ब्योरा तैयार कर लिया
है। अधिकारी के मुताबिक जिन राज्यों के किसानों की पहचान 20 फरवरी तक हो जाएगी उनको 24 फरवरी को 2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत पांच एकड़ वाले लघु एवं सीमांत किसानों को सालाना 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाने हैं। केंद्र ने राज्यों को लाभ पाने वाले किसानों की सूची 24-25 फरवरी तक अपलोड करने के लिए कहा है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 14 फरवरी 2019
13
0