पीएम किसान मानधन योजना: 21.30 लाख किसान पाएंगे 36,000 रुपये पेंशन!
कृषि वार्ताTV 9 Hindi
पीएम किसान मानधन योजना: 21.30 लाख किसान पाएंगे 36,000 रुपये पेंशन!
👉🏻 सिर्फ 55 से 200 रुपये तक प्रतिमाह प्रीमियम देकर किसान अपने बुढ़ापे में 36,000 रुपये सालाना पेंशन के लिए हकदार हो सकते हैं. इस स्कीम के बारे में जानिए सबकुछ. 👉🏻 किसान पेंशन स्कीम यानी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana) के लाभार्थियों की संख्या 21,30,527 हो गई है. यह 22 मई तक का आंकड़ा है. इसका रजिस्ट्रेशन बंद नहीं हुआ है. आप जब चाहें इसमें रजिस्टर्ड होकर अपने बुढ़ापे के लिए पैसे का एक सहारा बना सकते हैं. यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM-Kisan Scheme) के लाभार्थी हैं तब तो कहना ही क्या. पीएम किसान के लाभार्थियों को अपनी जेब से एक भी पैसा नहीं लगाना होगा. पेंशन का पूरा प्रीमियम 6000 रुपये में से सीधे कट जाएगा. आपको बस इसके लिए विकल्प चुनना होगा. कम किसानों ने दिखाई दिलचस्पी 👉🏻 किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए मोदी सरकार ने पहली बार मानधन योजना शुरू की थी. लेकिन इसमें लोगों का रुझान वैसा नहीं है जैसा सरकार को उम्मीद थी. इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 9 अगस्त 2019 से शुरू हो गया था. लेकिन इसकी विधिवत शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 सितंबर 2019 को की थी. इसके लिए झारखंड में कार्यक्रम हुआ था. 👉🏻 इसकी शुरुआत 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों के लिए की गई थी. पहले चरण में 5 करोड़ किसानों को रजिस्टर्ड करने का टारगेट तय किया गया था. लेकिन, अब तक महज 21 लाख 30 हजार लोगों ने ही इसके लिए दिलचस्पी दिखाई है. इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद रजिस्‍ट्रेशन कराने वाले हर किसान को हर महीने 3000 रुपए यानी सालाना 36000 रुपये पेंशन मिलेगी. चाहेंगे तो ब्याज सहित वापस मिलेगा पैसा 👉🏻 पीएम किसान मानधन योजना की खासियत यह है कि कोई किसान जब चाहे तब इस पॉलिसी को छोड़ सकता है. अगर बीच में कोई पॉलिसी से अलग होता है तो उसका कुल जमा पैसा और उस पर साधारण ब्याज मिलेगा. किसान पति-पत्‍नी इस स्‍कीम को अलग-अलग भी ले सकते हैं. अलग-अलग रजिस्ट्रेशन पर वे 60 साल की उम्र के बाद अलग-अलग पेंशन लेने के हकदार भी होंगे. पेंशन योजना की खास बातें 👉🏻 18 से 40 साल तक के किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. 👉🏻 किसान पेंशन के लिए खेती योग्य जमीन होना जरूरी है. 👉🏻 यह एक स्‍वैच्छिक एवं अशंदान पर आधारित पेंशन स्‍कीम है. 👉🏻 प्रीमियम 60 साल की उम्र पूरी होने तक देना होगा. 👉🏻 केंद्र सरकार भी किसानों के बराबर प्रीमियम जमा करेगी. 👉🏻 इसका प्रबंधन भारतीय जीवन निगम (LIC) करेगा. 👉🏻 इसका न्यूनतम प्रीमियम 55 रुपये और अधिकतम 200 रुपये प्रतिमाह है. 👉🏻 उम्र के हिसाब से प्रीमियम अलग-अलग होगा. कैसे होगा रजिस्ट्रेशन 👉🏻 पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर रजिस्ट्रेशन होगा. 👉🏻 आधार कार्ड देना सबके लिए जरूरी है. 👉🏻 अगर आपको पीएम किसान स्कीम का लाभ नहीं मिल रहा तो खसरा-खतौनी की नकल लगेगी. 👉🏻 2 फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी. 👉🏻 रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी. 👉🏻 रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान पेंशन कार्ड (Pension Card) बनाया जाएगा. 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- TV 9 Hindi, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
3
अन्य लेख
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 13वीं किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंची

👉इसके कई कारण हो सकते है जैसे कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। इसके साथ ही कई बार बैंक अकाउंट नंबर या पीएफएमएस रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण भी पैसे रुक जाते हैं। वहीं कई बार गलत रजिस्ट्रेशन या गलत जानकारी दर्ज करने पर भी पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और केवाईसी करवा लें और अपना स्टेटस चेक करते रहें। आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस और कहां संपर्क करें

👉कैसे चेक करें स्टेटस
• सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें।
• नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं।
• स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें।
• इस बाद आपकी पूरी डिटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी।

👉कहां करें संपर्क?
• आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं।
• आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 पर भी कॉल करके जानकारी लें सकते हैं।
• लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं।
• इसके अलावा पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

स्रोत:- AgroStar,
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
कृषि वार्ता
👉भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों के खाते में 16 करोड़ रुपए से अधिक की राशि 13वीं किश्त के रूप में जमा की जा चुकी है। लेकिन देश में कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके बैंक खाते में अभी तक राशि नहीं पहुंची 👉इसके कई कारण हो सकते है जैसे कई किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है। इसके साथ ही कई बार बैंक अकाउंट नंबर या पीएफएमएस रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण भी पैसे रुक जाते हैं। वहीं कई बार गलत रजिस्ट्रेशन या गलत जानकारी दर्ज करने पर भी पैसे नहीं आते हैं। ऐसे में किसान जल्द से जल्द वेरिफिकेशन और केवाईसी करवा लें और अपना स्टेटस चेक करते रहें। आइए जानते हैं कैसे चेक करें स्टेटस और कहां संपर्क करें 👉कैसे चेक करें स्टेटस • सबसे पहले आप वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां फार्मर्स कॉर्नर के सेक्शन में बेनिफिशियरी स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करें। • नया वेबपेज खुलने पर किसान अपना बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करवाएं। • स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोर्ड को फिल करें और गेट डिटेल्स पर क्लिक करें। • इस बाद आपकी पूरी डिटेल खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगी। 👉कहां करें संपर्क? • आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर 18001155266 पर भी कॉल कर सकते हैं। • आप हेल्पलाइन नंबर - 155261 पर भी कॉल करके जानकारी लें सकते हैं। • लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 011-24300606 पर भी कॉल कर सकते हैं। • इसके अलावा पीएम किसान ई-मेल आईडी-pmkisan ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। स्रोत:- AgroStar, 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
16 Mar 23, 01:00 PM
Agrostar
30
8
1