योजना और सब्सिडीAgrostar
पीएम किसान खाद योजना से बैंक खाते में सालाना पाएं 11000 रु.
"👉किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए ""किसान खाद योजना"" को लाया गया है. इसके योजना के अंतर्गत एक किसान सालाना 11,000 रुपए की खाद सब्सिडी दो किस्तों में प्रदान की जाती है. मोदी सरकार के इस कदम से किसानों पर आर्थिक बोझ कम हो रहा है। जिससे वो अच्छे उर्वरक, बीज और कीटनाशक दवाइयां खरीद पा रहे हैं।
किसान खाद योजना के फायदे:
◆ पीएम किसान खाद योजना के तहत देशभर के सभी किसानों को सालाना 11,000 रुपए खाद खरीदने के लिए प्रदान किए जाते हैं. - किसानों की इस सब्सिडी की राशि दो किस्तों में दी जाती है।
◆ खरीफ फसल लगाने से पहले किसान को पहली किस्त (6000 रुपए) दिए जाते हैं. वहीं रबी फसल की शुरुआत में दूसरी किस्त (5000 रुपए) दी जाती है.
◆ भ्रष्टाचार को कम करने और धोखाधड़ी से बचाने के लिए किसानों को खाद कंपनियां बैंक खातों में DBT के द्वारा सब्सिडी राशि भेजती है।
ऑनलाइन आवेदन करें
👉इस योजना का लाभ लेने के लिए आप dbtbharat.gov.in या https://fert.nic.in/dbt में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
👉स्रोत :- Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!"