AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम किसान: इन 5 वजहों से लटकी है आपकी 2000 रुपये की किस्त !
योजना और सब्सिडीलाइव हिन्दुस्तान
पीएम किसान: इन 5 वजहों से लटकी है आपकी 2000 रुपये की किस्त !
योजना शुरू होने से लेकर अब तक 2000 रुपये की 8 किस्त किसानों के खातों में पहुंच चुकी है, लेकिन बहुत से किसान ऐसे हैं, जिन्होंनो आवेदन तो किया है पर किस्त नहीं मिली। बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ सत्यापित आवेदनों में PFMS द्वारा फंड ट्रांसफर के समय कई तरह की गलतियां पायी गईं, जिससे किस्त की रकम ट्रांसफर नहीं हो पा रही। गलतियां : • किसान का नाम “ENGLISH” में होना जरूरी है । • जिन किसान का नाम आवेदन में “HINDI” में है, कृपया नाम संशोधित करें। • आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम भिन्न होना • किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करना होगा। • IFSC कोड लिखने में गलती। • बैंक अकाउंट नंबर लिखने में गलती। • गांव के नाम में गलती। • आधार सत्यापन के लिए किसान अपने निकटतम CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क करें। ऑनलाइन ऐसे ठीक करें गलतियां • आपको सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा। • यहां आपको उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा। • इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना होगा। • इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं। • वहीं अगर खाता संख्या गलत हो भर दिए हैं और आप अपने खाता संख्या में कोई परिवर्तन कराना चाहते हैं तो आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा। वहां पर जाकर आप इसकी हुई गलती में सुधार करवा सकते हैं। 👉 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें। स्रोत:- लाइव हिन्दुस्तान , 👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
4
0
अन्य लेख