AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम उज्ज्वला -  योजना सिर्फ 7 दिनों में मिल जायेगा फ्री गैस कनेक्शन!
योजना और सब्सिडीSRB Post
पीएम उज्ज्वला - योजना सिर्फ 7 दिनों में मिल जायेगा फ्री गैस कनेक्शन!
👉🏻महिलाओ को घरेलु धुएं से मुक्ति देने के उद्देश्य से शुरू की गयी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को अब 4 वर्ष पुरे हो चुके है ! और अभी तक इस योजना में लगभग 9 करोड़ गरीब महिलाओ को स्वयं का एलपीजी गैस कनेक्शन मिल चूका है ! और अब इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने आठ हज़ार करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी है ! 👉🏻जिससे देश की सभी गरीब महिलाओ को भोजन बनाने के लिए स्वयं का एलपीजी गैस कनेक्शन मिल जायेगा ! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में इन आठ हजार करोड़क रुपयों से अगले तीन सालो तक संचालित किया जायेगा ! PM उज्जवला योजना केंद्र सरकार की योजना है ! जो पुरे देश में गरीब परिवारों की महिलाओं को घरेलु धुएं से मुक्ति दिलाने का काम कर रही है ! पीएम उज्जवला योजना के लाभ- - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ सबसे ज्यादा लाभ देश के उन गरीब परिवारो को होगा जो अभी भी चूल्हे में खाना बनाते है ! - अब जंगलो की कटाई कम होगी ! - महिलाओ को धुएं के कारण होने वाली बीमारियों और मृत्यु दर में कमी आएगी ! - अशुद्ध जीवाश्‍म ईंधन के प्रयोग न करने से वातावरण में कम प्रदूषण! पीएम उज्जवला योजना के लिए आवश्यक पात्रता- - इस योजना में केवल महिलाये ही आवेदन कर सकती है ! - आवेदिका की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ! - प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में केवल बीपीएल परिवार की महिलाये ही आवेदन कर सकती है ! - आवेदिका के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम से गैस सिलेंडर नहीं होना चाहिए ! - आवेदिका द्वारा दी गयी सभी जानकारी पूर्णतः सत्य होनी चाहिए ! 👉🏻अब इस योजना को अगले तीन सालो तक संचालित करने के लिए आठ हजार करोड़ रुपए आवंटित किये गए है ! जो साल 2022 तक के लिए है ! सरकार ने इन तीन सालो में देश के 100% परिवारों को स्वयं का एलपीजी गैस कनेक्शन दने का निश्चित किया है ! अर्थात अब आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है ! स्त्रोत:- SRB POST 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
40
5
अन्य लेख