AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम आवास योजना से होगा लाखों का फायदा!
कृषि वार्ताडेयरी ज्ञान
पीएम आवास योजना से होगा लाखों का फायदा!
👉🏻अगर आपने अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) का फायदा नहीं लिया है तो आपके लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के चलते इस स्कीम की डेडलाइन को 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। इस स्कीम के तहत सरकार घर खरीदने वालों को भारी छूट का फायदा देती है। इसमें ब्याज के रूप में ग्राहकों को लाखों रुपए का फायदा मिलता है। अगर आपने भी इस योजना के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आप आसानी से घर बैठकर भी अप्लाई कर सकते हैं- 👉🏻सरकार की ओर से इस स्कीम के लिए चार तरह की कैटेगिरी तैयार की गई हैं। इसमें इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन (EWS), लोअर इनकम ग्रुप (LIG), लोअर इनकम ग्रुप (LIG) और मिडिल इनकम ग्रुप 2 (MIG2) हैं। 3 से लेकर 6 लाख : EWS और LIG की कैटेगिरी में आते हैं। इसके अलावा 6 से 12 लाख : MIG I की कैटेगिरी में आते हैं। साथ ही 12 से 18 लाख वाले : MIG II की कैटेगिरी में आते हैं। किसको कितनी मिलती है सब्सिडी:- PMAY : अधिकतम 2.67 लाख रुपये की सब्सिडी EWS/LIG : 6.5 प्रतिशत सब्सिडी MIG-I : 4 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी MIG-II : 3 प्रतिशत की क्रेडिट लिंक सब्सिडी किस तरह चेक कर सकते हैं आप अपना नाम:- 👉🏻इसके लिए आपको सबसे पहले rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx वेबसाइट पर जाना होगा। 👉🏻अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो उसको एंटर करें। 👉🏻इसके बाद सारी सूचना आपके सामने आ जाएगी। 👉🏻रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो Advance सर्च पर क्लिक करें। 👉🏻फॉर्म भरें. Search पर क्लिक करें। 👉🏻नाम PMAY-G लिस्ट में मौजूद है, तो सभी संबंधित ब्‍योरा दिखाई देगा। किस तरह बनाती है सरकार लिस्ट:- 👉🏻सरकार PMAY के तहत लोगों की पहचान करने के लिए Census 2011 जनगणना के आंकड़े लेती है। किन ग्राहकों को मिलेगा इस योजना का फायदा:- 👉🏻आपके पास पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए। 👉🏻पहले से पीएम योजना में अप्लाई नहीं किया होना चाहिए। 👉🏻किसी सरकारी आवास योजना का फायदा नहीं ले रहे हों। स्रोत-डेयरी ज्ञान, प्रिय किसान भाइयों यदि आपको दी गयी जानकारी उपयोगी लगी तो इसे लाइक👍करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।
74
13