AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम आवास योजना में मिल सकती है एक और बड़ी सुविधा!
समाचारZee News
पीएम आवास योजना में मिल सकती है एक और बड़ी सुविधा!
👉पीएम आवास योजना के तहत काम की खबर है. उद्योग संगठन CII ने सरकार से ये मांग की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना को फिर से लॉन्च किया जाए और इसमें लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा को अनिवार्य किया जाए. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना PMAY का लोन लिए हुए लाभार्थियों के लिए अनिवार्य तौर पर इंश्योरेंस की सुविधा देने की भी मांग की गई है। सभी को घर देने की योजना:- 👉दरअसल, सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के सभी लोगों को घर देने की योजना बनाई है. इसके तहत उधारकर्ता की मृत्यु हो जाए या कोई विकलांग हो जाए तो उसके घर के सपने को साकार करने के लिए सरकार से लोन के साथ जीवन बीमा का लाभ देने की भी मांग की गई है। सरकार के मिशनों में सबसे प्रमुख:- 👉प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार के प्रमुख योजनाओं में एक है. इसके तहत केंद्र सरकार ने साल 2022 तक यानी देश आजादी के 75 साल तक पूरे होने तक सबको आवास देने का लक्ष्य तय किया है. इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके इसलिए सीआईआई ने सरकार से आवास योजना के साथ लाभार्थियों को जीवन बीमा का फायदा देने की मांग की है। क्या है CII की मांग:- 👉CII की यह मांग अगर सरकार मान लेती है और पीएम आवास योजना को लाइफ इंश्योरेंस के साथ फिर से लॉन्च किया जाता है तो लोगों के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि होगी. अभी तक इस योजना में लोन लेने वाले व्यक्ति के लिए किसी भी प्रकार के कवर की सुविधा नहीं है. लोन के साथ इन बिल्ट इंश्योरेंस प्लान का कोई प्रावधान नहीं किया गया है. सीआईआई का कहना है कि अगर पीएम आवास योजना के लोन के साथ इंश्यरेंस का लाभ मिल जाए तो विपरीत परिस्थितियों में घर का खर्च भी चलता रहेगा और घर बनने का काम भी नहीं रुकेगा। कोरोना में बीमा की ज्यादा जरूरत:- 👉कोरोना काल में लोगों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है. दूसरी लहर में तेजी से मृत्यु दर में बढ़ोतरी देखी गई. ऐसी स्थिति में आर्थिक सहायता बड़ी जरूरत है. पीएमएवाई स्कीम के साथ जीवन बीमा का लाभ देने से आर्थिक रूप से परेशान लोगों को बड़ा लाभ हो सकता है. प्लान के तहत सरकार चाहे तो लाइफ इंश्योरेंस के लिए एक स्टैंडर्ड प्रीमियम तय कर सकती है. इसके माध्यम से बीमा देने वाली कंपनी पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को क्रेडिट कवर दे सकता है. सुविधा यह होनी चाहिए कि लोन की राशि के बराबर ही लोन लेते वक्त ही बीमा कवर का लाभ दे दिया जाए। स्रोत:- Zee News, 👉 प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
16
1
अन्य लेख