AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पीएम आवास योजना की अवधि 2 साल बढ़ी!
योजना और सब्सिडीAgrostar
पीएम आवास योजना की अवधि 2 साल बढ़ी!
👉भारत सरकार ने किसानों और आम जनता के हित मैं फैसला लेते हुए पीएम आवास योजना ग्रामीण की अवधि को 2 साल और बढ़ा दिया है। इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी और अब यह योजना 2024 तक चलाई जाएगी। योजना के तहत 2.95 करोड़ पक्के मकान आवंटित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मगर अब तक सिर्फ दो करोड़ मकान ही बनाकर कर दिए गए हैं, बाकी के 95 लाख मकान बनने अभी बाकी हैं, जिन्हें वर्ष 2024 तक पूरा किया जाएगा। आपको बता दें, योजना के तहत देश के कमजोर और मध्यवर्गीय लोगों को रहने के लिए पक्के घर उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके लिए सरकार 2.67 लाख रुपए तक सहायता देती है। पात्रता- ◆आर्थिक रूप से कमजोर या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को योजना का लाभ मिलता है। ◆आवेदक के नाम पहले से कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए। दस्तावेज- ◆आधार कार्ड ◆वोटर आईडी कार्ड ◆आय प्रमाण पत्र ◆निवास प्रमाण पत्र ◆मकान ना होने का शपथ पत्र ◆जाति प्रमाण पत्र आवेदन कहां करें- ◆आप ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर योजना से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
35
6
अन्य लेख