AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पावर वीडर, नेपसेक स्प्रेयर और इस मशीन पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी!
योजना और सब्सिडीकिसान समाधान
पावर वीडर, नेपसेक स्प्रेयर और इस मशीन पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी!
पॉवर वीडर, नेपसेक स्प्रेयर एवं प्लास्टिक मल्च लेइंग मशीन अनुदान हेतु आवेदन:- 👉🏻कृषि क्षेत्र में कृषि यंत्रों की बढती हुई उपयोगिता को देखते हुए सरकार अधिक से अधिक किसानों को अलग-अलग तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए कई योजनायें चला रही है | मध्यप्रदेश उद्यानिकी विभाग ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के घटक कृषि यंत्रीकरण के तहत पॉवर वीडर, प्लास्टिक मल्च लेयिंग मशीन, नेपसेक स्प्रेयर कृषि यंत्रों अनुदान पर देने के लिए इच्छुक किसानों से आवेदन आमंत्रित किये हैं | -:इन कृषि यंत्रों पर किसानों को दिया जाने वाला अनुदान:- 👉🏻पॉवर वीडर पर अनुदान:- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत पॉवर वीडर पर सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 50,000 रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 63,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा | 👉🏻प्लास्टिक मल्च लेईंग मशीन:- सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 40,000 रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 50,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा | 👉🏻नेपसेक/फुट/बैटरी ऑपरेटेड स्प्रेयर :- सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 600 रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 750 रुपये का अनुदान दिया जायेगा | 👉🏻नेपसेक पॉवर स्प्रेयर राष्ट्रीय :- सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत अधिकतम 8,000 रुपये एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 50 प्रतिशत अधिकतम 10,000 रुपये का अनुदान दिया जायेगा | कृषि यंत्रो अनुदान पर लेने हेतु कहाँ आवेदन करें ? 👉🏻दिए गए कृषि यंत्रों हेतु इच्छुक किसान आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | स्रोत:- Kisan Samadhan, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
16
4
अन्य लेख