योजना और सब्सिडीAgrostar
पान की खेती करने के लिए सरकार दे रही है अनुदान!
👉मध्य प्रदेश का उद्यानिकी विभाग राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 5 जिलों के किसानों को पान की आधुनिक खेती करने पर 35% तक सब्सिडी देने जा रहा है। इन 5 जिलों में उद्यानिकी विभाग ने कुल 512 इकाई का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए 132.608 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा।
👉कितनी सब्सिडी मिलेगी: योजना के तहत सरकार ने पान की खेती के लिए अधिकतम 74,000 रुपए निर्धारित किए हैं। इस पर 35% यानी 25,900 रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
इन जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ:- निवाड़ी, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़ और पन्ना के किसानों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
👉दस्तावेज
आधार कार्ड
मूल निवासी
बैंक पास बुक
जाति प्रमाण पत्र
👉आवेदन कहां करें:- आप वेबसाइट https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
👉अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी ब्लॉक या जिले के उद्यानिकी विभाग में भी सम्पर्क कर सकते हैं।
👉स्त्रोत:-Agrostar,
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!