AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पहले आओ पहले पाओ शुरू हुआ आवेदन!
योजना और सब्सिडीAgroStar
पहले आओ पहले पाओ शुरू हुआ आवेदन!
🛰️सोलर पम्प पर अनुदान हेतु आवेदन देश में किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत अनुदान पर सोलर पम्प दिए जाते हैं, इसके लिए अलग-अलग राज्य सरकारों के द्वारा लक्ष्य के अनुसार इच्छुक किसानों से आवेदन माँगे जाते हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों को पीएम कुसुम योजना के तहत अनुदान पर सोलर पम्प देने के लिए 16 जनवरी 2024 से अलग-अलग जनपदों के किसानों से आवेदन माँगे थे। 🛰️ जिनके तहत अभी तक किसानों ने लक्ष्य के अनुसार आवेदन नहीं किया है। ऐसे में लक्ष्य की पूर्ति के लिए कृषि विभाग द्वारा दोबारा से किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प उपलब्ध कराने के लिए आवेदन माँगे गये हैं। ऐसे में जो भी किसान सब्सिडी पर सोलर पंप लेना चाहते हैं वे किसान ऑनलाइन आवेदन कर योजना का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि किसान योजना के तहत 2 HP से लेकर 10 HP तक के सोलर पंपों को अनुदान पर लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 🛰️सोलर पम्प पर कितना अनुदान दिया जाएगा? देश में किसानों को पीएम कुसुम योजना के अंर्तगत 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है, इस पर कई राज्य सरकारों के द्वारा अलग से किसानों को टॉप अप अनुदान भी दिया जाता है जिससे कुछ राज्यों के किसानों को अधिक अनुदान मिलता है। अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में किसानों को सब्सिडी पर दिये जाने वाले सोलर पंप की लागत और उस पर दी जाने वाली सब्सिडी की दर निर्धारित कर दी गई है। 🛰️किसानों जमा करना होगा 5,000 रुपये की धनराशि राज्य के किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प लेने के लिए कुछ टोकन मनी देनी होगी ताकि वही किसान आवेदन करें जिन्हें वास्तव में सोलर पंप अनुदान पर लेना है। किसानों की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 110 प्रतिशत तक “पहले आओ-पहले पाओ” के सिद्धांत पर की जानी है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ 5,000/- रुपये की टोकन मनी ऑनलाइन जमा करनी होगी। 🛰️योजना का लाभ उठाने हेतु कृषकों का विभागीय agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। 🛰️ स्त्रोत:- AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
27
1
अन्य लेख