योजना और सब्सिडीAgrostar
पशु शेड योजना का उठायें लाभ !
●मनरेगा के तहत पशु शेड निर्माण योजना:-
हमारा देश कृषि प्रधान देश है, जिनमें अधिकतर किसान पशु पालन का काम भी करते हैं, जो उनकी आय का अतिरिक्त साधन भी है। जिसको देखते हुए सरकार पशु पालन को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ भी चलाई जा रही है। इस कड़ी में सरकार ने पशु पालन को मनरेगा से जोड़ दिया है। जिससे किसान आसानी से कम लागत पर अपने पशुओं के लिए पशु शेड बनवा सकते हैं।
●उत्तर प्रदेश सरकार पशु पालकों की आय में इजाफा करने के उद्देश्य से मनरेगा के अंतर्गत पशु शेड योजना चला रही है। इस योजना के अंतर्गत पशुओं का पालन करने वाले लोगों को उनकी स्वयं की भूमि पर पशुओं के आश्रय में शेड निर्माण का कार्य मनरेगा से किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत किसानों की स्वयं की भूमि पर मनरेगा के तहत पालतू पशुओं के लिए शेड, यूरिनल टैंक, नांद आदि विभिन्न प्रकार की पशुओं से संबंधित सुविधाओं का निर्माण कराया जा रहा है।
●मनरेगा के तहत पशु शेड योजना क्या है?
पशु शेड निर्माण योजना का मुख्य उद्देश्य पशुओं का पालन करने वाले ऐसे किसानों/पशु पालकों की सहायता करना है जिनकी आय का एकमात्र साधन पशु पालन है। पशु शेड का निर्माण होने से इसका सीधा-सीधा लाभ पशु पालकों को हो रहा है। आमतौर पर मवेशियों को कच्ची जमीन वाले आश्रय स्थल में रखा जाता है। ज़मीन कच्ची होने से वो पशुओं का गोबर, पेशाब और पानी से गंदी हो जाती है। ख़ासतौर पर बारिश के मौसम में गावों में इससे कीचड़ भी हो जाता है, जिससे पशुओं को संक्रामक रोग हो जाते हैं इस कारण से किसानों को आर्थिक क्षति भी होती है।
● योजना का उद्देश्य पशु शेड का निर्माण कर मवेशियों को धूप- बारिश और संक्रामक रोगों से बचना है और पशु पालकों की आय में वृद्धि करना है। इच्छुक व्यक्ति योजना की अधिक जानकारी एवं लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राम्य विकास विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
●स्त्रोत:- AgroStar
किसान मित्रों अगर ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर करें। धन्यवाद!