योजना और सब्सिडीZee News
पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर सरकार देगी 60,000 रूपए!
👉मोदी सरकार की तरफ से हर वर्ग के लिए तमाम योजनाएं शुरू की गई हैं. गृहणियों से लेकर किसानों तक के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चल रही हैं. ऐसे ही किसानों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम में गाय, भैंस, बकरी / भेड़, मु्र्गी पालन करने वालों को सरकार की तरफ से मदद दी जाती है।
हर पशु के लिए अलग-अलग राशि-
👉सरकार की इस योजना के तहत किसानों को सस्ते ब्याज पर लोन मिलता है. इसमें अलग-अलग पशुओं के लिए लोन की राशि निर्धारित है. गाय रखने वाले किसान को 40783 रुपये और भैंस पालने वाले को 60249 रुपये दिए जाने का प्रावधान है. इसी तरह बकरी / भेड़ के लिए 4063 रुपये और मुर्गी पर यह राशि 720 रुपये है. आइए इस योजना के बारे में विस्तार से बात करते हैं।
कम ब्याज पर मिलता है लोन-
👉पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की तरह लॉन्च किया गया है. इस योजना में सरकार किसानों को पशु पालन के लिए कम ब्याज दर पर लोन देती है. सरकार की तरफ से इस योजना को शुरू करने का मकसद किसानों की आय दोगुनी करना है।
6 किस्तों में मिलता है पैसा-
👉अगर आपके पास गाय या भैंस है तो संबंधित पशु के लिए तय रशि 6 बराबर-बराबर किस्तों में मिलती है. जैसे गाय के लिए 6797 रुपये प्रति किस्त के हिसाब से मिलता है. पहली किस्त मिलने के दिन से ही लोन की अवधि मानी जाती है।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ-
- क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने वाले किसान इस क्रेडिट कार्ड को बैंक में डेबिट कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं।
- योजना के अंतर्गत क्रेडिट कार्ड धारक 1.60 लाख रुपये तक का लोन बिना सिक्योरिटी के ले सकते हैं।
- पशु पालकों को सभी बैंकों से 7 प्रतिशत सालाना ब्याज पर लोन दिया जाता है. समय से ब्याज देने पर इसमें 3 प्रतिशत की छूट है।
योजना के लिए पात्रता-
- पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा।
- लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल ठीक होना चाहिए।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन राशि-
गायों के लिए : ₹ 40,783/-
भैंस के लिए : ₹ 60,249/-
भेड़ और बकरी के लिए : ₹ 4,063/-
मुर्गी पालन के लिए : ₹ 720/-
कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन-
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए इच्छुक लाभार्थी को नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन करना होगा।
- आवेदन के लिए सभी जरूरी दस्तावेज ले जाकर बैंक में आवेदन फॉर्म भरना होगा।
- Application Form में पूछी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
- Application Form को सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
- आवेदन का सत्यापन होने के एक महीने बाद आपको पशु क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा।
स्त्रोत:- ZeeNews
👉 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!