AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पशुपालकों को मिलेगी 15,000 रुपये का अनुदान !
योजना और सब्सिडीAgrostar
पशुपालकों को मिलेगी 15,000 रुपये का अनुदान !
🐄उत्तर प्रदेश के में आज नंद बाबा दुग्ध मिशन बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत स्वदेशी गायों में नस्ल सुधार एवं दूध उत्पादकता में बढ़ोतरी के लिए 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना' शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत प्रगतिशील पशुपालकों को गाय पालन के लिए 15000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.वहीं सरकार की इस योजना के अंतर्गत उन पशुपालकों को लाभ प्राप्त होगा, जिन्होंने देसी नस्लों की बेहतरीन गायों का पालन किया है. 🐄पशुपालकों को मिलेगी 15000 रुपये की राशि 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना' के अंतर्गत उन प्रगतिशील पशुपालकों का चयन किया जाएगा, जिन्होंने देसी नस्लों की साहीवाल, गिर और थारपारकर गायों का पालन किया हैं. जोकि प्रतिदिन 8 लीटर से 12 लीटर तक दूध देती हो. ऐसे पशुपालकों को प्रोत्साहन के रूप में इस योजना के तहत 10000 रुपये मिलेगा और वहीं 15 लीटर तक दूध देने वाली उक्त गाय की नस्ल के पशुपालकों को 15000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 🐄पशुपालक जिन्होंने हरियाणवी एवं गंगोत्री गाय की नस्लों का पालन किया है और वे 7 से 8 लीटर प्रतिदिन दूध दे रही हैं, तो ऐसे पशुपालकों को 10000 रुपए की प्रोत्साहन राशि और 10 लीटर से अधिक दूध देने वाली गाय के नस्लों के लिए 15000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. 🐄योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इन बातों का रखें ध्यान ⁎सरकार की इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के निवासी को ही प्राप्त होगा. ⁎आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए. ⁎यह योजना व्यक्तिगत लाभार्थियों के लिए है. ⁎ इसमें समूह, फॉर्म, संगठन वाले आवेदक पत्र नहीं होंगे. ⁎इसके अलावा आवेदक को गाय की बच्चा देने की तिथि से 45 दिनों के अंदर आवेदन करना होगा. ⁎प्रति पशुपालक अधिकतम दो गाय पर ही प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे 🐄योजना में पशुपालक ऐसे करें आवेदन 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक योजना' का लाभ उठाने के लिए पशुपालकों को 20 अक्टूबर,2023 से पहले आवेदन करना होगा. इसके लिए आपको अपने नजदीकी जिला पशु चिकित्सालय कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं और वहीं पर सभी जरूरी जानकारी को दर्ज कर पत्र को जमा भी कर सकते हैं. 🐄स्त्रोत:-AgroStar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।
27
9
अन्य लेख