AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पशुपालनएनडीडीबी
पशुओं में अफरा एवं अपच का घरेलु उपचार!
किसान भाइयों पशुओं में आफरे के लक्षण स्पष्ट होते है। पशुओं में आफरा होने का बहुत आसानी से पता चल जाता है। पेट दर्द एवं बेचैनी के कारण पशु भूमि पर पैर मारता है व बार-बार डकार लेता है। बेचैनी से देखता है और पेट पर पुंछ मारता है। पेट का गैस से अधिक फुल जाने के कारण छाती पर दबाव पड़ता है जिससे सांस लेने में तकलीफ होती है। पशु सिर आगे की ओर बढ़ा कर खडा होता है। नथुने चैडे हो जाते है और मुंह खुला रहता है। कुछ पशु पसीने से तर हो जाते है या बेचैन एवं सुस्त दिखाई देते है। इसकी सम्पूर्ण जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।
स्रोत:- एनडीडीबी, प्रिय किसान भाइयों वीडियो में दी गई जानकारी यदि आपको उपयोगी लगी तो इसे लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ जरूर शेयर करें!
22
1