AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पशुओं को लगेगा 25 मई से गलाघोटू का टीका!
पशुपालनAgrostar
पशुओं को लगेगा 25 मई से गलाघोटू का टीका!
👉उत्तर प्रदेश गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में पशुओं को गलाघोटू रोग से बचाव के लिए 25 मई से अभियान चलेगा। पशु विभाग की ओर से अभियान चलाने को लेकर तैयारी कर ली गयी. 👉उत्तर प्रदेशगाजीपुर, संवाददाता। जनपद में पशुओं को गलाघोटू रोग से बचाव के लिए 25 मई से अभियान चलेगा। पशु विभाग की ओर से अभियान चलाने को लेकर तैयारी कर ली गयी है। इसके लिए ब्लाकस्तर पर टीम भी गठित कर दी गयी है। जनपद में विभाग की ओर से आठ लाख 12 हजार 462 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 👉मुख्य पशु चिकित्साधिकारी शिव कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग के कर्मी पशुपालकों के घर पर पहुंच कर पशुओं को टीका देंगे। ताकि पशुओं को इस बीमारी से बचाया जा सके। बता दें कि गलाघोटू रोग का कहर पशुओं में बरसात के दिनों में ही ज्यादातर होता है। इसका मुख्य कारण यह होता है कि बरसात में पशुओं के हरा चारा पर कीटाणु चढ़ जाते है। जमीन में पानी होने के कारण वे जमीन के बजाय हरा चारा के पतियों पर ही रहा करते है। पशुपालकों के द्वारा चारा काटने के साथ ही इसे पशुओं को खिला दिया जाता है। 👉जिससे कीटाणु के कारण पशुओं में बीमारी फैल जाते है। यही कारण भी है कि पशुओं में गलाघोटू रोग बरसात के दिनों में ही ज्यादातर होते है। इस बीमारी के पकड़ने के बाद पशुओं की सहीं ढंग से इलाज नहीं मिलने पर मौत हो जाती है। बीमारी फैलने के बाद पशुओं को बचा पाना कठिन होता है। जबकि टीका दे देने के बाद पशु गलाघोटू रोग से सुरक्षित रहा करते है। पशुपालन विभाग की ओर से के लिए अभियान को संचालित करने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। इस अभियान में लगे सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी दिए गए है, जिससे एक भी पशु गलाघोटू की टीका से वंचित नहीं रह जाए। इस टीका के लगने के पशुओं को गलाघोटू की बीमारी से बचाया जा सकता है। स्रोत:-Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
8
1
अन्य लेख