AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पशुओं की परेशानी होगी खत्म!
कृषि वार्ताAgrostar
पशुओं की परेशानी होगी खत्म!
👉🏻मध्य प्रदेश सरकार ने पशुपालकों को एक बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल सरकार ने अब पशुओं के इलाज के लिए सड़कों पर एंबुलेंस दौड़ाने का फैसला किया है. इस एंबुलेस में मवेशियों के लिए उपयोग में लाए जाने वाले आधुनिक उपकरणों के साथ स्टाफ भी मौजूद रहेंगे। 👉🏻भारत की आधे से ज्यादा जनसंख्या गांवों में रहती हैं. जीवनयापन के लिए यहां रहने वाले लोग सभी कृषि संबंधित व्यवसायों पर निर्भर रहते हैं. खेती-बाड़ी के अलावा पशुपालन भी उनके लिए मजबूत आय के विकल्प के रूप में सामने आया है. हालांकि, पशुओं के इलाज के लिए बढ़िया व्यवस्था नहीं होने की वजह से पशुपालकों को खासा नुकसान भी झेलना पड़ता है। 👉🏻मध्य प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब पशुओं के इलाज के लिए सड़कों पर एंबुलेंस दौड़ती नजर आएंगी. साथ ही वाहनों में आधुनिक उपकरणों के साथ स्टाफ मौजूद होगा. जो घर पहुंचकर मवेशियों का इलाज करेगा. प्रचार-प्रसार के लिए प्रोजेक्टर और स्पीकर भी लगाया जाएगा। 👉🏻राज्य के पशुपालन विभाग के अनुसार प्रति एक लाख पशुधन पर एक चलित पशु चिकित्सा इकाई संचालित की जाएगी। ◾मध्य प्रदेश में इस वक्त कुल 4.06 करोड़ पशुधन हैं कुल 406 पशु चिकित्सा इकाई के लिए पशुपालन विभाग को सरकार से 64.96 करोड़ रुपये मिले हैं, बता दें कि केन्द्रीय पशु चिकित्सालयों एवं औषधालयों की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण योजना में भारत सरकार द्वारा चलित पशु चिकित्सा इकाई को भी शामिल किया गया है। ◾पशुओं के इलाज के लिए सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी एंबुलेंस इन वाहनों में आधुनिक उपकरणों के साथ स्व रहेगा मौजूद। ◾प्रचार-प्रसार के लिये प्रोजेक्टर और स्पीकर भी लगाया जाएगा। स्त्रोत:- Agrostar 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
8
0
अन्य लेख