समाचारAgrostar
पशुओं का इलाज कराना हुआ आसान!
🌱उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 5 करोड़ की लागत से मॉडर्न वेटनरी पॉलीक्लिनिक का निर्माण कराया जा रहा है. यहां पशुओं की गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज नवीनतम मेडिकल तकनीकों से किया जा सकेगा. आइए जानते हैं पशुओं के लिए क्या सुविधाएं होंगी.
🌱राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 5 करोड़ की लागत से मॉडर्न वेटनरी पॉलीक्लिनिक का निर्माण कराया जा रहा है. इसके बनने से पशुओं को होने वाली गंभीर और जटिल बीमारियों का इलाज सही तरीके से किया जा सकेगा. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आने वाले वक्त में यहां पशुओं के लिए एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड व सर्जरी समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
🌱यदि किसी पशु के पैर की हड्डी टूट गई है तो उसका एक्स-रे ककेर रिपोर्ट के आधार पर उसकी सर्जरी की जा सकेगी. साथ ही उसके गर्भ की जांच भी हो सकेगी. जो अंदरूनी बीमारियां जल्द पकड़ में नहीं आती हैं, उसका उसका भी यहां इलाज किया जा सकेगा.
🌱कृषि मंत्री ने इस कार्य को लेकर जताई नाराजगी :-
इस दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता व सामने की तरफ़ निकले पोर्च में मानक के विपरीत हुए निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इसे तुड़वाकर दोबारा सही तरीके से मानक के अनुसार बनाने का निर्देश दिया. कृषि मंत्री ने चेतावनी दी है कि यदि काम मानक के अनुसार व सही समय पर पूरा नहीं किया गया तो दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
🌱अधिकारियों को दिए ये निर्देश :-
निर्माणाधीन बिल्डिंग के छत पर कई जगह जल जमाव की स्थिति बन गई है. कृषि मंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी से इन कार्यो को भी जल्द जांच कराकर ठीक कराने के निर्देश दिए हैं. मंत्री ने कहा की यदि कार्यदायी संस्था और ठेकेदार यदि अपेक्षा अनुरूप कार्य नहीं करते और लापरवाही बरतते मिलते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए. मंत्री ने पशुपालक विभाग के अधिकारियों से लंपी वायरस के टीके की जानकारी भी ली. इसके अलावा इस क्षेत्र के सभी गौवंशों को ये टीका लग जाए इसे सनिश्चित करने को कहा.
🌱स्त्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!