AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
पपीते का रिंग स्पॉट वायरस!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
पपीते का रिंग स्पॉट वायरस!
👉🏻पपीता के रिंग स्पॉट विषाणु रोग की रोकथाम के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाए जाने चाहिए। 👉🏻नये बाग लगाने के लिए स्वस्थ तथा रोगरहित पौधों को चुनना चाहिए। 👉🏻पपीते के पौधे के मध्य या आस-पास कद्दू वर्गीय फसलें नहीं लगानी चाहिए। 👉🏻रोगग्रस्त पौधे किसी भी उपचार से स्वस्थ्य नहीं हो सकते हैं। अतः इनको उखाड़कर जला देना चाहिए, अन्यथा ये विषाणु का एक स्थायी स्रोत हमेशा ही बने रहते हैं और साथ-साथ अन्य पौधों पर रोग का प्रसार भी होता रहता है। 👉🏻विषाणु का प्रसारण करने वाले माहु कीट के नियंत्रण के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 SL @ 1 मिली + नीम आयल 10000 पीपीएम @ 2 मिली प्रति लीटर के हिसाब से छिड़काव करें। स्रोत:-एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
6
3