AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
नीला आधार कार्ड !
समाचारAgrostar
नीला आधार कार्ड !
👉आधार कार्ड इसके बिना काम नहीं चलता है. बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर बात कोर्ट कचहरी की हो. एक अदद सिम भी बिना आधार के बहुत मुश्किल से मिलती है. हर काम के लिए 12 अंकों वाला आधार नंबर आजकल बेहद जरूरी है. आपके पास भी आधार होगा ही. मुमकिन है कि वो सफेद रंग का होगा. पर कुछ लोगों को नीले रंग का आधार कार्ड भी ईशू किया जाता है. क्या होता है ये और किसे मिलता है? चलिए जानते हैं. 👉क्या है नीला आधार कार्ड:- नीला आधार कार्ड पांच साल से छोटे बच्चों के लिए बनता है. बच्चे के पांच साल के होने के बाद इस आधार कार्ड को अपडेट कराना होता है. इसे बाल आधार कार्ड भी कहते हैं. नीले आधार कार्ड के बाकी फीचर्स सामान्य आधार कार्ड जैसे ही होते हैं. इन आधार कार्ड्स को बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड के आधार पर बनाया जाता है. 👉कैसे बनता है बाल आधार कार्ड:- इसके लिए आपको नजदीक के आधार केंद्र जाना होगा. इसकी जानकारी आपको UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप से भी ले सकते हैं. आधार केंद्र से इनरोलमेंट फॉर्म लेकर उसको भरना होगा माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड लेकर जाना होगा. इस आधार कार्ड को बनवाने के लिए बच्चे का बायोमेट्रिक देने की जरूरत नहीं है इसलिए सिर्फ उसका फोटो काफी होगा डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होने के दो महीने के भीतर नीला आधार कार्ड जारी हो जाएगा 👉कब तक वैलिड है:- नीले आधार कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ 5 वर्ष तक कर सकते हैं. इसके बाद आधार केंद्र पर जाकर बच्चे का बायोमेट्रिक देना होता है. 15 वर्ष के बाद एक बार फिर से बायोमेट्रिक देकर आधार कार्ड अपडेट करवाना पड़ता है. हालांकि प्रोसेस एक सी होती है. 👉स्त्रोत:-Agrostar किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
4
0
अन्य लेख