AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
नियम बदलें , अब केवल इन्हें मिलेगी 10वीं क़िस्त!
योजना और सब्सिडीSRB Post
नियम बदलें , अब केवल इन्हें मिलेगी 10वीं क़िस्त!
👉🏻देश के किसानों को अगले महीने अच्छी खबर मिलने वाली है। मोदी सरकार जल्द ही उनके बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पैसे ट्रांसफर करने जा रही है ! दसवीं किस्त उन्हें 15 दिसंबर को बैंक खाते में मिल जाएगी। मोदी सरकार पंजीकृत बैंक खाते में पैसा पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त ट्रांसफर करेगी। कई बार किसी छोटी सी गलती के कारण पैसा नहीं मिल पाता है। आपको समय रहते इन गलतियों को भी सुधार लेना चाहिए। 👉🏻पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसा ट्रांसफर किया था। अब तक सरकार पीएम किसान योजना में देश के 11. 37 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 1 ! 58 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे ट्रांसफर कर चुकी है ! नियमों में बदलाव - राशन कार्ड अपलोड करना होगा - 👉🏻अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत नए पंजीकरण के लिए राशन कार्ड जमा करना जरूरी कर दिया गया है। इसके साथ ही राशन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। जांच के बाद ही पति, पत्नी या किसान परिवार के किसी सदस्य को इस योजना का लाभ मिलेगा। अगर आपने पहले ही पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो आपको राशन कार्ड नंबर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। आधार कार्ड जरूरी - 👉🏻प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास आधार है। आधार के बिना आप इस पीएम किसान योजना का लाभ नहीं ले सकते। सरकार ने लाभार्थि किसानों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। जानिए किस तरह की हो सकती हैं गलतियां - - किसानों को अपना नाम अंग्रेजी में लिखना होगा। अगर आपने हिंदी में नाम लिखा है तो उसमें सुधार करने की जरूरत है। - आवेदन करने वाले किसान के नाम और आवेदन करते समय नाम की स्पेलिंग में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। - बैंक का IFSC कोड लिखने में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। - बैंक खाता देते समय कोई गलती नहीं होनी चाहिए। - अपने पते की अच्छी तरह जांच कर लें, ताकि गांव की स्पेलिंग लिखने में कोई गलती न हो। ऑनलाइन ऐसे सुधारें अपनी गलतियां - 👉🏻सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा ! इसके बाद यहां किसानों को उपर की ओर एक लिंक फॉर्मर्स कॉर्नर दिखेगा ! इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आधार एडिट का एक लिंक दिखेगा, जहां आपको क्लिक करना होगा! 👉🏻फिर आपके सामने जो पेज खुलेगा, उस पर आप अपने आधार नंबर को करेक्ट कर सकते हैं ! वहीं अगर अकाउंट नंबर गलत हो भर दिए हैं तो उसे भी आप ठीक कर सकते हैं ! इस पीएम किसान योजना के लिए आपको अपने कृषि विभाग कार्यालय में या लेखपाल से संपर्क करना होगा ! वहां पर जाकर आप इसकी गलती में सुधार करवा सकते हैं ! इस तरह से किसान अपनी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की गलतियों को सुधार सकतें है ! स्त्रोत:- SRB Post 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
16
4
अन्य लेख