AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
नए साल से पहले किसानों को मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम!
कृषि वार्ताTV9
नए साल से पहले किसानों को मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम!
👉🏻प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. सरकार आने वाले दो से तीन हफ्तों में पीएम किसान की 10वीं किस्त जारी कर देगी. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को अभी तक 9 किस्त मिल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस्त के पैसे 9 अगस्त, 2021 को DBT के माध्यम से किसानों के खाते में भेजे थे! 👉🏻कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, पीएम किसान की 10वीं किस्त के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 15 दिसंबर के आसपास किसानों के खाते में प्रधानमंत्री मोदी पैसे ट्रांसफर करेंगे. वैसे बीते साल 25 दिसंबर को पीएम ने किसान सम्मान निधि की राशि जारी की थी. अगर इस बार भी इसी तारीख को पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं तब भी किसान नए साल से पहले 2000 रुपए प्राप्त कर लेंगे! ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम - 👉🏻नाम चेक करने के लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर राइट हैंड साइड में बेनेफिसियरी लिस्ट का एक ऑप्शन दिया गया है. उस पर क्लिक कर आप अपने राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव की जानकारी डालकर गेट रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे तो सभी नामों की लिस्ट सामने आ जाएगी. आप यहां पर अपना नाम चेक कर सकते हैं! स्त्रोत:- TV9 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
30
2
अन्य लेख