AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
नए साल से पहले किसानों को मिलेगी खुशखबरी!
कृषि वार्ताkrishi jagran
नए साल से पहले किसानों को मिलेगी खुशखबरी!
किसानों को मिलेगी प्रधान मंत्री किसान योजना की दसवीं किस्त नए साल से पहले - 👉आज हम किसानों भाईयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. अगर आप किसान हैं और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन किया है, तो आपके लिए ये खबर पढ़ना बेहद जरूरी है. दरअसल, नया साल आने वाला है. ऐसे में केंद्र सरकार किसानों के लिए एक खास तोहफा देने वाली हैं। सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त जारी करने की पूरी तैयारी कर ली गई हैं. अब आने वाले 2 से 3 हफ्तों में पीएम किसान की 10वीं किस्त जारी कर दी जाएगी. यानि किसान भाईयों को नए साल से पहले पीएम किसान योजना की किस्त मिल जाएगी। 👉इस योजना के तहत किसानों को अभी तक 9 किस्त मिल चुकी है. यह राशि 9 अगस्त, 2021 को DBT के माध्यम से किसानों के खाते में भेजे गए थे. कृषि मंत्रालय के अधिकारियों की मानें, तो किसानों के खाते में 15 दिसंबर के आस-पास किसानों के खाते में किस्त ट्रांसफर की जाएगी. वैसे बीते साल 25 दिसंबर को राशि जारी की थी। 👉9 किस्त हो चुकी है जारी- जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपए दिए जाते हैं. यानि किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की 3 किस्त हर चार महीने पर जारी डाली जाती हैं. यह पूरी तरह से केंद्र सरकार की योजना हैं। 👉पीएम किसान योजना की 9वीं किस्त में कुल 19,500 करोड़ रुपए दिए गए थे. इस योजना की शुरुआत के बाद से अभी तक कुल 9 किस्तें जारी हुई हैं. 8वीं किस्त में सबसे अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिला था। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जुलाई, 2021-22 के लिए जारी हुई 8वीं किस्त के तहत कुल 11 करोड़ 09 लाख 85 हजार 633 किसानों को 2-2000 रुपए मिले थे. इसके अलावा पहली किस्त का लाभ सबसे कम लाभार्थियों को मिला था. इसके तहत केवल 3 करोड़ 16 लाख 08 हजार 754 किसानों को पैसे मिले थे। *प्रधानमंत्री किसान योजना में किसानों को 10वीं किस्त में मिलेंगे 4000 रुपए, बस करना है ये जरूरी काम* 👉ऐसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम - •इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। •यहां पर राइट हैंड साइड में बेनेफिसियरी लिस्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है। •अब अपने राज्य, जिला, सब-डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक और गांव की जानकारी डालना है। •इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है। •अब सभी नामों की लिस्ट सामने आ जाएगी। •आप यहां पर अपना नाम चेक कर सकते हैं। स्रोत -कृषि जागरण 👉किसान भाइयों इस उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
43
5
अन्य लेख