गुरु ज्ञानAgrostar
धान में भूरा फुदका के लक्षण और नियंत्रण!
🌱एग्रोस्टार के आज के इस खास पेशकश में हम जानेंगे धान में भूरा फुदका के लक्षण और नियंत्रण की जानकारी के बारे में ।
⏩इस किट का प्रकोप धान के तने पर होता है ।
⏩अंडे 2 से 12 के समूह में पत्ती के आवरण में दिए जाते हैं।
⏩सफेद, पारदर्शी, पतले बेलनाकार और घुमावदार अंडे दो पंक्तियों में सीधी रेखा में रखे जाते हैं।
⏩निम्फ और वयस्क जल स्तर के ऊपर पौधे के आधार पर एकत्रित होते हैं।
⏩ प्रभावित पौधा पूरा सूख जाता है और झुलसा हुआ दिखाई देता है जिसे हॉपर बर्न कहा जाता है।
⏩इस किट का प्रकोप अनुकूल वातावरण में ज्यादा होता है।
⏩इस किट के नियंत्रण हेतु जो भी प्रकोपित पौधे हे उन्हें उखाड़कर नष्ट करे।
⏩ जैविक नियंत्रण हेतु बिवेरिया बेसियाना @ 5 मिली प्रति लीटर पानी में लेकर छिड़काव करे या फिर रासायनिक नियंत्रण हेतु क्विनॉलफॉस 25 ईसी@ 2 मिली प्रति लीटर पानी या फिर इमामेक्टिन बेंज़ोइट @ 0.5 ग्राम प्रति लीटर पानी के लेकर छिड़काव करे।
🌱स्त्रोत:-AgroStar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद।