AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
धान में पत्ती लपेटक कीट का नियंत्रण!
एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,
धान में पत्ती लपेटक कीट का नियंत्रण!
👉धान की फसल में इस कीट की सुंडियां प्रारम्भ में पीले रंग की तथा बाद में हरे रंग की हो जाती हैं, जो पत्तियों को लम्बाई में मोड़कर अन्दर से उसके हरे भाग को खुरच कर खाती हैं। इसके नियंत्रण के लिए थायमेथोक्सम 25% डब्ल्यूजी @ 40 ग्राम प्रति एकड़ 200 से 300 लीटर पानी के साथ छिड़काव करें। 👉सम्बंधित उत्पाद- AGS-CP-907,AGS-CP-193,AGS-CP-597,AGS-CP-434 स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
3
4
अन्य लेख