AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
धान-गेहूं की जगह दलहन और मोटे अनाजों को प्राथमिकता सरकार!
कृषी वार्ताAgrostar
धान-गेहूं की जगह दलहन और मोटे अनाजों को प्राथमिकता सरकार!
◾मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फसल विविधीकरण दृष्टिकोण से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश में सरसों और ग्रीष्मकालीन मूंग के रकबे में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में गेहूं और धान के स्थान पर कृषि विविधीकरण प्रोत्साहन योजना के माध्यम से दाल, रागी, जौ, मोटे अनाज, कोदो-कुटकी, रामतिल, तिल, मसाले, औषधीय फसलें, फलों और सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है. 👉🏻औषधीय पौधों का होगा उत्पादन:- ◾चौहान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा देवारण्य योजना प्रारंभ की गई है, जिसमें तीन वर्षों में 10 हजार हेक्टेयर भूमि में औषधीय पौधों का उत्पादन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल में प्रदेश में 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में मिशन मोड में बांस उत्पादन किया गया है. प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश में राज्य प्राकृतिक कृषि बोर्ड का गठन किया गया है. 👉🏻डिजिटल एग्रीकल्चर के प्रयोग:- ◾खेती में आधुनिक तकनीक के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि फसल बीमा रजिस्ट्रेशन को राज्य के लैण्ड रिकार्ड से जोड़ा गया है. जिससे ओवर और डुप्लीकेट इन्श्योरेंस को रोकने में सफलता मिली है. साथ ही बीमा भुगतान में उपज आकलन के लिए सैटलाइट आधारित रिमोट सेंसिंग तकनीक का उपयोग किया जा रहा है. टेक्नोलॉजी के इन प्रभावी उपयोग से कृषि सेक्टर में लगभग 2500 करोड़ रुपये की बचत संभावित है. 👉🏻ई-गिरदावरी अप्लीकेशन लागू:- ◾किसानों और राजस्व अमले की सुविधा के लिए ई-गिरदावरी अप्लीकेशन लागू कर दिया गया है. किसानों को अपनी उपज का विक्रय अपने घर से उचित मूल्य पर करने के लिए “फार्म गेट एप” भी विकसित किया गया है. प्रदेश में कृषि यंत्रों में सब्सिडी का भुगतान ई-रूपी बाउचर से करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि प्राकृतिक खेती पर भी मध्य प्रदेश सरकार काफी फोकस कर रही है. इसके लिए देसी गाय पालने पर 900 रुपये प्रति माह की मदद देने का निर्णय लिया गया है. एमपी कैबिनेट ने 26,000 हजार पशुपालकों के लिए 1 साल के लिए 28 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करने की मंजूरी दी है. स्त्रोत:- Agrostar, 👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
12
1
अन्य लेख