आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
धान के भूरा धब्बा रोग की करें रोकथाम!
धान की फसल में यह फफूंदजनित रोग है। इस रोग के लक्षण मुख्यतया पत्तियों पर छोटे- छोटे भूरे रंग के धब्बे के रूप में दिखाई देतें है। अधिक संक्रमण होने पर ये धब्बे आपस में मिल कर पत्तियों को सूखा देते हैं। इस रोग का प्रकोप धान में कम उर्वरता वाले क्षेत्रों में अधिक दिखाई देता है। इसके रोकथाम के लिए फसल में संतुलित मात्रा में नत्रजन, फास्फोरस व पोटाश का प्रयोग करें। जुलाई माह में रोग के लक्षण दिखायी देने पर (प्रोपिनेब 70% डब्लू पी) @ 600 ग्राम मात्रा को 300 लीटर पानी में घोलबानाकर एक एकड़ फसल में छिड़काव करें।
स्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!