एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
धान के दानों का बदरंग होना!
👉🏻किसान भाइयों अभी धान की फसल दुग्धावस्था है और इस समय इसमें दानों के बदरंग होने की शिकायत देखी जा रही है। यह समस्या फफूंदी जानित रोग के कारण होती है। यदि इसका समय रहते नियंत्रण न किया जाये तो किसान भाइयों के उत्पादन में भारी कमी देखने को मिलती है। इसके नियंत्रण के लिए हेक्साकोनाज़ोल 4% + ज़िनेब 68% डब्ल्यूपी @ 400 ग्राम प्रति 200 लीटर पानी के प्रति एकड़ छिड़काव करें।
स्त्रोत:- एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस,
👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गई उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!