AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
धान की बीज दर कितनी रखें
आज का सुझावएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
धान की बीज दर कितनी रखें
धान की बीज की मात्रा बुवाई की पद्धति के अनुसार अलग-अलग रखी जाती है। जैसे छिटकवां विधि से बोने के लिये 40 किलोग्राम प्रति एकड़, सीधी बुआई कतार मे बीज बोने के लिये 30 किलोग्राम प्रति एकड़, रोपाई पद्धति में 12-16 किलोग्राम प्रति एकड़ उपयोग में लाया जाता है। संकर किस्मों की रोपा पद्धति में 5 से 6 किलोग्राम प्रति एकड़ एवं SRI पद्धति में 2 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता होती है।
आज के सुझाव में दी गई जानकारी यदि आपको उपयोगी लगे तो, लाइक करें और अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें।
33
0
अन्य लेख