कृषि वार्ताAgrostar
धान की खेती के साथ करें मछली पालन,होगी मोटी कमाई !
👉नमस्कार किसान भाइयों आज हम बात करने वाले है धान उगाने वाले सभी किसानो के लिए जो धान के खेत में ही मछली पालन करके पानी का सही उपयोग व धान के साथ मछली बेचकर दोगुना पैसा भी कमा सकते हैं ।
👉 खरीफ सीजन शुरु हो चुका है , ऐसे में किसान धान की फसल पर ज्यादा जोर दे रहे हैं । आज हम आपको बताएंगे कि धान की खेती के साथ फिश फार्मिंग भी की जा सकती है । इससे आपको कम लागत में ज्यादा मुनाफा मिलेगा । आइए जानते हैं कैसे .. आज हम आपको बताएंगे की आखिर कैसे धान की खेती के साथ फिश फार्मिंग करके अच्छी कमाईं कर सकते हैं , जिससे धान के साथ- साथ मछली का भी उत्पादन किया जा सकता है ।
👉 इस खास तकनीक को फिश - राइस फार्मिंग यानी धान के साथ मछली पालन का नुस्खा कहते हैं । जो एकीकृत खेती का ही मॉडल है । फिश - राइस फार्मिंग के फायदे जैसा कि मानसून के सीजन में धान की फसल उगाई जाती है , जिससे ज्यादा बारिश के कारण धान की फसल में पानी भर जाता है , जो फसल की जरूरत तो है ही , लेकिन कभी - कभी ये अत्याधिक पानी खेत से बाहर निकालना पड़ जाता है
👉 ज्यादा पानी भी फसल को नुकसान पहुंचाता है और बड़ी मात्रा में पानी की भी बर्बादी होती है । ऐसी स्थिति में धान के खेत में ही मछली पालन करके पानी का सही उपयोग व धान के साथ मछली बेचकर दोगुना पैसा भी कमा सकते हैं । फिश - राइस फार्मिंग इन देशों में की जाती है
👉आपको बता दें कि फिश - राइस फार्मिंग कोई नई तकनीक नहीं है , बल्कि ज्यादातर देशों में पहले से ही इस फार्मिंग तकनीक के जरिये खेती कर किसान मोटा पैसा कमा रहे हैं जिसमें चीन , बांग्लादेश , मलेशिया , कोरिया , इंडोनेशिया , फिलिपिंस , थाईलैंड आदि देश शामिल हैं । इन देशों में पहले से ही परंपरागत तरिके से फिश राइस फार्मिंग की जा रही हैं । भारत में भी इस तकनीक को फायदे का सौदा बनाने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है । फिश - राइस फार्मिंग से मुनाफा
👉 फिश - राइस फार्मिंग तकनीक के तहत धान के खेतों में पानी भरकर मछली पालने का काम किया जाता है । इस काम में बेहद सावधानी व सही प्रशिक्षण की जरूरत होती है । पहले खेतों में धान की रोपई की जाती है जिसके बाद मछलियों का प्रबंधन कर खेतों में डाला जाता है । खेत में मौजूद खतपतवारों और कीड़े मछलियों का चारा बन जाते है
👉स्रोत:-Agrostar
किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!