AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
धान की खेती के लिए ऐसी करें खेत की तैयारी!
सलाहकार लेखएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
धान की खेती के लिए ऐसी करें खेत की तैयारी!
खेत की तैयारी:- 👉🏻धान की फसल के लिए पहली जतुाई मिट्टी पलटने वाले हल से तथा 2-3 जतुाइयां कल्टीवेटर से करके खेत तैयार करना चाहए साथ ही खेत की मजबूत मेडबंदी कर देनी चाहए जिससे कि वर्षा का पानी अधिक समय तक संचित किया जा सके तथा रोपाई से पूर्व खेत को पानी भरकर जतुाई कर दें और जतुाई करते समय खेत को समतल कर लेना चाहिएI पौध की रोपाई:- 👉🏻धान की रोपाई का उपयुक्त समय जून के तीसरे सप्ताह से जुलाई के तीसरे सप्ताह के समय अवश्य करनी चाहए इसके लिए धान क 21 से 25 दिन की तैयार पौध की रोपाई उपयुक्त होती हैI धान रोपाई के लिए पंक्ति से पंक्ति की दूरी 20 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर तथा एक स्थान पर 2 से 3 पौधे लगाना चाहिएI स्रोत:- "एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। यदि दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍🏻करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
2
अन्य लेख