AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
धनिया में स्टेमगाल रोग की रोकथाम के उपाय!
एग्री डॉक्टर सलाहमध्य प्रदेश कृषि विभाग
धनिया में स्टेमगाल रोग की रोकथाम के उपाय!
👉🏻किसान भाइयों यह रोग प्रोटामाइसेस मेक्रोस्पोरस कवक के द्वारा फैलता है । रोग के कारण फसल को अत्यधिक क्षति होती है । पौधो के तनों पर सूजन हो जाती है । तनों, फूल वाली टहनियों एवं अन्य भागों पर गांठें बन जाती है । बीजों में भी विकृतिया आ जाती है इस रोग का प्रबंधन के निम्न उपाय है । 👉🏻ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई करें एवं उचित फसल चक्र अपनाएं । 👉🏻बीज की बुवाई नवम्बर के प्रथम से द्वितीय सप्ताह में करें । 👉🏻बुवाई के पूर्व बीजों को कार्बेन्डाजिम 50 डब्ल्यू पी 3 ग्रा./कि.ग्रा. या ट्रायकोडरमा विरडी 5 ग्रा./कि. ग्रा.बीज की दर से उपचारित कर बुवाई करें । 👉🏻रोग के लक्षण दिखाई देने पर स्टेªप्टोमाइसिन 0.04 प्रतिशत (0.4 ग्रा./ली.) का 20 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें। 👉🏻उत्पाद की खरीदारी के लिए ट्राली बैग पर ulink://android.agrostar.in/productlist?sku_list=AGS-CP-573,AGS-CP-191&pageName= क्लिक करें। 👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी क्लिक ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 करें।
स्रोत:- कृषि विभाग मध्य प्रदेश, प्रिय किसान भाइयों दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक👍करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
5
3
अन्य लेख