एग्री डॉक्टर सलाहएग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस
धनिया में अच्छे वानस्पतिक विकास के लिए!
👉🏻धनिया के अच्छे वानस्पतिक विकास के लिए खाद एवं उर्वरकों का उपयोग मृदा परीक्षण के आधार पर करें सामान्यतः सिंचित धनिया के लिए गोबर खाद 100 क्विंटल प्रति एकड़ बुआई के पूर्व खेत मे मिलाये एवं 12:32:16 @ 50 किलोग्राम प्रति एकड़ एवं सल्फर 10 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से उपयोग करें। यूरिया 25 किलोग्राम प्रति एकड़ खड़ी फसल में टाप ड्रेसिंग के रूप में प्रथम सिंचाई के बाद देना चाहिए। धनिया की फसल में एजेटोबेक्टर एवं पीएसबी कल्चर का उपयोग 2 कि.ग्रा./एकड़ के हिसाब से 20 कि.ग्रा. गोबर खाद मे मिलाकर बोने के पहले डालना लाभदायक है।
स्रोत:-एग्रोस्टार एग्रोनोमी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस,,
👉🏻किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!