AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
दो हजार रुपये पाने के लिए तुरंत कर लें ये काम!
कृषि वार्ताAgrostar
दो हजार रुपये पाने के लिए तुरंत कर लें ये काम!
👉देशभर के करोड़ों किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चलाती है, इन्हीं में से एक योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है. इस योजना के तहत करोड़ों किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि दी जाती है. यह रकम हर चार महीने पर दो-दो हजार रुपये करके तीन बार में दी जाती है। 👉सरकार ने अब तक किसानों को पीएम किसान योजना की 10 किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं. अब किसानों को अगली यानी कि 11वीं किस्त की रकम का बेसब्री से इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किसानों के खाते में इसी महीने दो हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि, पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि अप्रैल महीने में ही यह रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मई आखिर तक जरूर कर लें ये काम- 👉पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को मई अंत तक ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है. बता दें कि अगर योजना की राशि लेनी है और आपने ईकेवाईसी नहीं करवाई है तो फिर आपको झटका लगा सकता है. हो सकता है कि आप पैसे से वंचित रह जाएं. नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से आप घर बैठे ही ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इन स्टेप्स को फॉलो कर करवाएं ई-केवाईसी- - पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. -इसके बाद होमपेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर दिखाई देगा, जहां पर ई-केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें. -अब एक नया पेज दिखेगा, जहां पर आधार कार्ड की जानकारी और ओटीपी डालें. -इसके बाद आपका ईकेवाईसी पूरा हो जाएगा। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
18
1
अन्य लेख