AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
दो हजार के अलावा तीन हजार रुपये महीने किसानों को दे रही सरकार।
समाचारAgrostar
दो हजार के अलावा तीन हजार रुपये महीने किसानों को दे रही सरकार।
👉भारत कृषि प्रधान देश है. यहां की तकरीबन 60 प्रतिशत जनसंख्या खेती-किसानी पर निर्भर है. इन किसानों की आर्थिक स्थिति और बेहतर करने के लिए सरकार कई तरह योजनाएं लॉन्च करती रहती है. सरकार ने कुछ इसी उद्देश्य के तहत पीएम किसाम मानधन योजना लॉन्च किया था.  इस योजना के तहत सरकार बुजुर्ग किसानों की मदद करती है। क्या है किसान मानधन योजना? 👉इस योजना के तहत सरकार बुजुर्ग किसानों को सालाना 36 हजार यानी हर महीने 3 हजार रुपये पेंशन के रूप में देती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार किसानों से कुछ रुपये जमा करवाती है. अगर आपकी उम्र 18 साल से 40  साल तक है तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं। क्या हैं पीएम किसान मानधन योजना के नियम- 👉पीएम किसान मानधन योजना में किसानों को हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक, पेंशन फंड में जमा करवाने होते हैं. किसान जब 60 साल से की उम्र पार कर जाते हैं तो उन्हें तीन हजार रुपये महीने पेंशन के तौर पर मिलने लगते हैं। 👉अगर 18 से 29 की उम्र के किसान इस स्कीम में निवेश करेंगे तो उन्हें 55-109 रुपए के बीच की किस्त देनी होगी. 30-39 साल की उम्र वाले किसानों को 110-199 रुपए के बीच किस्त देनी होगी. 40 साल की उम्र में योजना से जुड़ने वाले किसानों को हर महीने 200 रुपए जमा करवाने होंगे। कैसे करें रजिस्ट्रेशन?  👉इस योजना के लिए किसान ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं. ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए किसान को नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा. वहीं दूसरे तरीके के तौर पर आप maandhan.in  पर जाकर सेल्फ एनरोलमेंट करा सकते हैं। स्त्रोत:- Agrostar 👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!
2
0
अन्य लेख