AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
देसी जुगाड़: मोबाइल के डिब्बे से बना डाला स्विच बोर्ड!
वायरल जुगाड़NDTV
देसी जुगाड़: मोबाइल के डिब्बे से बना डाला स्विच बोर्ड!
👉🏻हम सभी के घर में कबाड़ यानी की बेकार और पुराना सामान तो जरूर होता है. ऐसे सामानों को हम स्टोर रूम में रख देते हैं. क्योंकि को हमारे काम का नहीं होता. लेकिन, कई बार ऐसा भी होता है कि वही कबाड़ का सामान हमारे काम आ जाता है. सोशल मीडिया पर जुगाड़ के वीडियो तो आपने बहुत देखें होंगे. लेकिन, इस बार जो जुगाड़ हम आपको दिखा रहे हैं, वो आपने भी नहीं सोचा होगा. जब आप नया मोबाइल लेते हैं तो क्या उसके डिब्बे को संभाल कर रखते हैं. अगर रखते भी होंगे तो उसका कोई इस्तेमाल नहीं करते होंगे. लेकिन, एक शख्स ने उसी मोबाइल के डिब्बे से एक बड़े काम की चीज बना डाली है. जो आप सभी के काम आ सकती है। 👉🏻सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस जुगाड़ वीडियो को देखने के बाद आप भी इसके लिए उस शख्स की तारीफ करेंगे. इस शख्स ने मोबाइल के खाली पड़े डिब्बे से स्विच बोर्ड बनाया है. ये स्विच बोर्ड बिल्कुल आपके लकड़ी और प्लास्टिक वाले स्विच बोर्ड जैसा ही है. आप वीडियो में खुद देख सकते हैं कि ये स्विच बोर्ड कितना कमाल का दिख रहा है. इस स्विच बोर्ड को आप एक्सटेंशन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. मोबाइल के डिब्बे के अंदर काफी जगह होती है, जिसमें स्विच और तार को आसानी से असेंबल किया जा सकता है. आप देखिए कैसे RealMe C3 मोबाइल के डिब्बे से शख्स ने शानदार स्विच बोर्ड तैयार किया है। 👉🏻इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर राज पात्रे नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा, 'अपना देसी जुगाड़'. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस जुगाड़ को देखकर लोग जमकर शख्स की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड', दूसरे ने लिखा, 'मोबाइल के डिब्बे का सही इस्तेमाल' स्रोत:- NDTV, 👉🏻प्रिय किसान भाइयों दी गयी उपयोगी जानकारी को लाइक 👍 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
1
0
अन्य लेख