समाचारAgrostar
देशभर में आज से लागू हुआ एलपीजी गैस का नया रेट!
👉नमस्कार किसान भाइयों देशभर में 27 जून 2022 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर ( LPG ) की कीमतों में कोई इज़ाफ़ा नहीं किया गया है . सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए हैं .
👉देशभर में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹ 50 की बढ़ोतरी की गई थी . सके कारण देश के कई राज्यों में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार के पार तो कहीं 1000 के पास पहुंच चुकी है . इसके बाद अब आम लोगों की परेशानी हो रही और बढ़ गई है . गौरतलब है कि यूपी सहित पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए कंपनियों ने करीब पांच महीने से एलपीजी के दाम नहीं बढ़ाए थे . इससे पहले 6 अक्तूबर , 2021 को आखिरी बार एलपीजी कीमतों में बदलाव हुआ था . चुनाव बाद कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी कीमतों में इजाफे का फैसला किया है .
👉 घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ी : बता दें कि घरेलू रसोई गैस की कीमत में इससे पहले 22 मार्च को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद अब फिर शनिवार 8 मई को भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई हैं . दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम 949.50 रुपये पर पहुंच गया था . दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1003.50 रुपये हो गई है .
👉दिल्ली - 1003रुपए
● जम्मू - कश्मीर – 1120 रुपए
● बिहार - 1082.5 रुपए
● झारखंड - 1160 रुपए
● हिमाचल प्रदेश - 1051 रुपए
● हरियाणा – 1048 रुपए
● पंजाब - 1044 रुपए
● उत्तर प्रदेश - 1041 रुपए
● उत्तराखंड - 1022 रुपए
● राज्यों की औसत कीमत ( शहर के हिसाब से कीमत में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है )
स्रोत:-Agrostar
👉किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं और लाइक एवं शेयर करें धन्यवाद!