AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
गुरु ज्ञानAgroStar India
देखें कौन-कौन बने गणतंत्र दिवस महोत्सव इनामों के हकदार!
🥁🥁 सुनो सुनो सुनो 🥁🥁 🏆 🥁🥁 सुनो सुनो सुनो 🥁🥁 📯 एग्रोस्टार ने खोला खजाने का पिटारा। इस गणतंत्र दिवस महोत्सव पर एग्रोस्टार ने लकी ड्रा💥ऑफर चलाई थी । जो की यह ऑफर 22 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक ही सीमित थी जिसमे एक महिंद्रा बोलेरो🚗 कार,15 स्मार्ट फ़ोन📱,50 स्मार्ट वॉच⌚ और अन्य आकर्षक सुनिश्चित उपहार रखा गया था। जिसमें किसान भाई को सिर्फ ₹ 3000 के एग्रोस्टार प्रीमियम प्रोडक्ट खरीदी पर वो लक्की ड्रा के हिस्सेदार बन सकते थे। 🥁 इस लकी ड्रा में महिंद्रा बोलेरो🚗 कार के भाग्यशाली🎉 विजेता है "संदीप पाटिल" जो महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला के रहने वाले है । और 50 स्मार्ट वॉच⌚,15 स्मार्ट फ़ोन📱 के विजेताओं के नाम जानने के निचे दिए गए लिए लिंक पर क्लिक करें। 🌟सभी राज्ये के विजेताओं नाम देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें 🌟 https://docs.google.com/spreadsheets/d/1Eo6-DoNmAR0ZpD8Dr9Jqp_n1MZt5JO61J6S46kawbIM/edit?usp=sharing 🙏🏿 विजेता किसानों को छोड़कर बाकी सभी किसान भाईयों को एग्रोस्टार 💰 पॉइंट्स उनके एग्रोस्टार के अकाउंट में ऐड कर दिए है. उस पॉइंट्स का इस्तेमाल कर के किसान एग्रोस्टार से या नजदीकी लाल दुकान से खरीददारी कर सकते है। भविष्य में ऐसे ही लक्की ड्रा में हिस्सा लेने के लिए एग्रोस्टार से जुड़े रहे.🙏🏿 🌟महिंद्रा बोलेरो कार और अन्य इनामों का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।🌟 https://www.youtube.com/live/tCPASfalZpI?si=1rMZOXqPaxTIDKSL ✅ स्त्रोत:-AgroStar India किसान भाइयों ये जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट 💬करके ज़रूर बताएं और लाइक 👍एवं शेयर करें धन्यवाद।
18
0
अन्य लेख