AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
स्मार्ट खेतीगार्डनिंग एन फार्मिंग
देखिये, कैसे पाएं 3 जी कटिंग से बंपर उत्पादन!
👉🏻 3 जी कटिंग के लिए कम से कम 20 से 30 दिन पुराना पौधा होना चाहिए। 👉🏻 3 जी कटिंग के लिए 3 से अधिक शखाएँ नहीं चलने देना चाहिए। 👉🏻 बीज हाइब्रिड होना चाहिए देशी किस्मों में यह विधि उपयोगी सिद्ध नहीं होती है। 👉🏻 3 जी कटिंग के करने के बाद खाद एवं उर्वरकों की सम्पूर्ण मात्रा दें। 👉🏻 जमीन की सतह से पांच पत्तियों तक कोई भी शाखा न निकलने दें। 👉🏻 पौधों को पर्याप्त मात्रा धुप में मिलना चाहिए। और अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें। स्रोत:- गार्डनिंग एन फार्मिंग, 👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!
46
6
अन्य लेख