सलाहकार लेखtv9hindi
देखिये, आपके बजट में इनमें से कौनसा स्कूटर रहेगा फिट!
👉🏻 भले पिछले साल गाड़ियों की बिक्री पर कोरोना महामारी का भरपूर असर पड़ा है लेकिन इस दौरान भी ग्राहकों की कुछ पसंदीदा स्कूटर्स का सेल रिकॉर्ड जबरदस्त बना रहा। मार्च 2021 के महीने में ऑटो सेक्टर ने अच्छी खासी बिक्री दर्ज की है।
👉🏻 होंडा एक्टिवा मार्च 2021 में भारत में स्कूटर के बीच सबसे ज्यादा बिकने वाला था। इसके बाद टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस 125, हीरो प्लेजर + और टीवीएस Ntorq 125 थे।आइए हम मार्च 2021 के महीने में सबसे अधिक बिकने वाले पांच स्कूटरों पर एक नजर डालते हैं, जिनपर ग्राहकों का भरोसा बरकरार है….
होंडा एक्टिवा
👉🏻 इसमें कोई शक नहीं है कि होंडा एक्टिवा भारत में स्कूटर सेगमेंट पर राज करती है। बात जब इस स्कूटर को खरीदने की आती है तो बड़े और बच्चे सब इस व्हीकल को पसंद करते हैं। होंडा एक्टिवा को 2001 में पेश किया गया था। अपनी शुरुआत के केवल तीन सालों के भीतर, 102 सीसी इंजन वाली होंडा एक्टिवा 2003-04 तक सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर बन गया। इसने मार्च 2021 में 1,99,208 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की।एक्टिवा 6 जी और 125 की कीमत 67,843 रुपये और 78,797 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
टीवीएस जुपिटर
👉🏻 टीवीएस जुपिटर मार्च 2021 में 57,206 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ भारत में दूसरा सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर था। इस स्कूटर में यूएसबी चार्जर, फ्रंट में स्टोरेज स्पेस और टिंटेड वाइजर जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह 64,437 रुपये से लेकर 73,707 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के रेंज मॉडल में उपलब्ध है।
सुजुकी एक्सेस 125
👉🏻 मार्च 2021 में 48,672 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ Suzuki Access 125 ने TVS Jupiter को फॉलो किया है। Access 125 को 71,000 रुपये से 80,200 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की रेंज में पेश किया गया है।
हीरो प्लेजर प्लस
👉🏻 चौथे स्थान पर मार्च 2021 में 28,516 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ हीरो प्लेजर प्लस ने जगह बनाई है। इसकी कीमत 58,900 रुपये से शुरू होती है और 64,100 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।
TVS Ntorq 125
👉🏻 TVS Ntorq 125 मार्च 2021 में 26,851 यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ भारत में पांचवां सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर था।TVS NTorq 125 भारत में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्कूटर है। इस स्कूटर में 5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है जो लैप टाइमर, 0-60kph एक्सिलरेशन टाइम रिकॉर्डर, टॉप स्पीड रिकॉर्डर, इंजन टेम्परेचर गॉज, एवरेज स्पीड इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर के साथ आता है। इसकी कीमत 71,095 रुपये से लेकर 81,075 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है।
👉🏻 खेती तथा खेती सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए कृषि ज्ञान को फॉलो करें। फॉलो करने के लिए अभी ulink://android.agrostar.in/publicProfile?userId=558020 क्लिक करें।
स्रोत:- TV 9 Hindi,
👉🏻 प्रिय किसान भाइयों अपनाएं एग्रोस्टार का बेहतर कृषि ज्ञान और बने एक सफल किसान। इस वीडियो में दी गई जानकारी उपयोगी लगी, तो इसे लाइक 👍🏻 करें एवं अपने अन्य किसान मित्रों के साथ शेयर करें धन्यवाद!