AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
दुनिया का हर 9वां कृषि आधारित स्टार्टअप भारत से
कृषि वार्ताराजस्थान पत्रिका
दुनिया का हर 9वां कृषि आधारित स्टार्टअप भारत से
देश के कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में हाल के दिनों में तेजी से विकास देखने को मिला है। आईटी इंडस्ट्री बॉडी नैसेकॉम के मुताबिक इस क्षेत्र में 450 स्टार्टअप हैं। इतना ही नहीं दुनिया का हर 9वां एग्रीटेक स्टार्टअप भारत से ही सामने आ रहा है। ‘एग्रीटेक इन इंडिया इमर्जिंग ट्रेंडस इन 2019’ रिपोर्ट के मुताबिक कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्टार्टअप की सालाना वृद्धि दर 25 फीसदी है। इन स्टार्टअप को साल की पहली छमाही में 1,761 करोड़ रुपए से ज्याद की फंडिंग मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक दशक में किसानों की आय में औसत 1.7 गुना इजाफा हुआ है। देश के एग्रीटेक क्षेत्र के ग्लोबल और सेक्टर आधारित निवेशकों द्वारा पिछले कुछ सालों में सीधे एग्रीटेक स्टार्टअप में निवेश किया गया है। स्रोत – राजस्थान पत्रिका, 14 अगस्त 2019
यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
43
0
अन्य लेख