AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
दिल्ली सरकार ने कृषि भूमि के सर्कल रेट में की बढ़ोतरी
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
दिल्ली सरकार ने कृषि भूमि के सर्कल रेट में की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कृषि भूमि की सर्कल दरों को बढ़ाने का फैसला किया। इस फैसले के बाद प्रति एकड़ जमीन की कीमत 2.25 करोड़ रुपये से पांच करोड़ रुपये के बीच होगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रति एकड़ भूमि के लिए सर्कल दर 53 लाख रुपये से बढ़ा कर सवा दो करोड़ से पांच करोड़ रुपये कर दी गई है। उन्होंने
कहा कि फैसले पर उपराज्यपाल की मंजूरी ली जाएगी।_x000D_ पहले भी किसानों की मांग पर दिल्ली सरकार ने सर्कल रेट को 53 लाख रुपये से बढ़ाकर 68 लाख रुपये प्रति एकड़ करने का ऐलान भी किया था, मगर तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग ने सरकार के इस आदेश पर रोक लगा दी थी। दिल्ली के किसान काफी समय से सर्कल रेट बढ़ाने की मांग कर रहे थे।_x000D_ स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 18 दिसंबर 2019_x000D_ यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।_x000D_
15
0
अन्य लेख