AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
दाल मिलें ही कर सकेंगी दलहन का आयात
कृषि वार्ताआउटलुक एग्रीकल्चर
दाल मिलें ही कर सकेंगी दलहन का आयात
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दलहन आयात के नियमों को सख्त कर दिया है। अब केवल दाल मिलें ही दलहन आयात कर सकेगी तथा मिलों को आयात के लिए केंद्र सरकार को 30 अप्रैल 2019 तक आवेदन देना होगा, उसके बाद सरकार पात्र मिलों को आयात लाइसेंस जारी करेगी।
विदेशी व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी सूचना के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2019-20 में केवल दाल मिलों को ही दलहन के आयात की अनुमति दी जायेगी। सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार ने आयातित दालों की जमाखोरी को रोकने के लिए यह कदम उठाया है। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू फसल सीजन 2018-19 में दालों का रिकार्ड 240.2 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है जबकि पिछले फसल सीजन में 239.5 लाख टन का ही उत्पादन हुआ था। देश में दालों की सालाना खपत भी 240 से 245 लाख टन की ही होती है। स्रोत – आउटलुक एग्रीकल्चर, 18 अप्रैल 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
10
0