AgroStar
सभी फसलें
कृषि ज्ञान
कृषि चर्चा
अॅग्री दुकान
दाल की कीमतों पर अंकुश के लिए 16 लाख टन का स्टॉक बनाएगी सरकार
कृषि वार्तादैनिक भास्कर
दाल की कीमतों पर अंकुश के लिए 16 लाख टन का स्टॉक बनाएगी सरकार
नई दिल्ली। दाल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य एंव उपभोक्ता मंत्री राम विलास पासवान ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। पासवान ने शुरुआती 100 दिनों में 16 लाख टन दाल के भंडारण के लिए जरूरी कदम उठाने का लक्ष्य रखा है। सरकार भंडारण की मदद से बाजार में दाल की बढ़ती कीमतों को रोकेगी।
दाल की फसल कमजोर होने और आयात के कड़े नियमों के चलते दालों के दाम आसमान छूने लगे हैं। महीनेभर पहले 72 रुपये बिकने वाली अरहर दाल प्रति किलो 15 से 18 रुपये तक महंगी हो गई है। वहीं, मसूर दाल और चना दाल की कीमतें भी तेजी से बढ़ी हैं। इंडियन पल्सेज एंड ग्रेंस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बिमल कोठारी ने कहा कि दो साल से ज्यादा लंबे समय के बाद तुअर की कीमतों में तेजी का रुख है। हमें लगता है कि दलहन की खेती वाले इलाकों में मॉनसून अनियमित रहा है। इन स्थिति के बाद सरकार तूअर और अन्य दालों का आयात कोटा बढ़ा सकती है। स्रोत – दैनिक भास्कर, 2 जून 2019 यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो फोटो के नीचे दिए पीले अंगूठे के निशान पर क्लिक करें और नीचे दिए विकल्पों के माध्यम से अपने सभी किसान मित्रों के साथ साझा करें।
19
0